मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 02 Jun 2025 05:27:23 PM IST
फेसबुक पर हुआ प्यार - फ़ोटो REPORTER
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक प्रेम कहानी जो पिछले 5 साल से परवान चढ़ी थी, वह शादी के दिन ही बिखर गई। जब दूल्हा अचानक शादी के मंडप से फरार हो गया। इस घटना ने न केवल लड़की और उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव वालों को सदमे में डाल दिया। मामला वार्ड नंबर 21 स्थित डी.एन. सिंह घाट रोड की है।
फेसबुक पर प्रेम कहानी की शुरुआत
भागलपुर के डीएन सिंह रोड की रहने वाली दीपा की जान पहचान सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मधेपुरा के चौसा के रहने वाले सानू से 2021 में हुई थी। फेसबुक मैसेंजर से दोनों ने अपना-अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत शुरू हो गयी। धीरे-धीरे सोशल मीडिया की बातचीत ने प्रेम का रूप ले लिया और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। जब इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तब पिछले महीने पारिवारिक सहमति से दोनों की शादी का निर्णय लिया गया।
शादी की तारीख 1 जून 2025 को तय की गयी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मंडप सज चुका था। बैंड-बाजा, टेंट और दावत का पूरा इंतज़ाम हो चुका था। रिश्तेदार और गांव के लोग इस शादी समारोह में शामिल हो चुके थे। सभी आए मेहमानों ने खाना भी खा लिया था और उसके बाद सभी बारातियों के इंतजार में बैठे हुए थे लेकिन देर रात तक जब ना तो बाराती आये और ना ही दुल्हा ही मंडप में आया।
शादी के दिन मंडप से दूल्हा गायब
जब विवाह की रस्में शुरू होनी थीं और दुल्हन दीपा मंडप पर पहुंची, तो देखा कि दूल्हा सानू गायब था। दूल्हे के दोस्त अमित ने पूछा, “सानू कहां है?”, तब जाकर सभी को चिंता हुई। लोगों ने सानू को कॉल करना शुरू किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। कई घंटों तक कोई संपर्क नहीं हुआ, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
किडनैपिंग का बहाना
घंटों बाद जब सानू का मोबाइल ऑन हुआ, तो उसने दावा किया कि उसकी किडनैपिंग हो गई थी। यह सुनकर लोग हैरान रह गए। लड़की दीपा ने मीडिया से बात करते हुए रोते हुए कहा कि “हम 5 सालों से प्रेम कर रहे थे। मुझे विश्वास था कि सानू मेरा होगा, लेकिन शादी के दिन ही उसने मुझे छोड़ दिया। मुझे लगा मैं उसके बिना नहीं रह पाऊंगी, इसलिए शादी करना चाहती थी।”
गांव में नाराज़गी और पंचायत की तैयारी
सुबह करीब 8 बजे जब सानू वापस घर लौटा, तो गांव वालों ने उसे घेर लिया। उससे सख्त सवाल पूछे गए। तब जाकर उसने माफी मांगी और कहा, “आगे से ऐसी गलती नहीं होगी।” गांव के लोगों ने नाराज़गी जताई और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। वार्ड 21 के पार्षद संजय सिंह और गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सानू के माता-पिता को बुलाया जाएगा और बुढ़ानाथ मंदिर में समाज के सामने दोनों की शादी करवाई जाएगी, ताकि दीपा की इज्जत और भावना को ठेस न पहुंचे।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ऐसा लड़का जो शादी के दिन ही भाग जाए, वह भविष्य में दीपा का साथ निभा पाएगा? क्या वह जीवनभर उसके साथ ईमानदारी से रह पाएगा? यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी के टूटने की नहीं है, बल्कि यह आज की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी और भावनात्मक स्थायित्व पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। शादी जैसे पवित्र बंधन में इस तरह की लापरवाही, सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करती है।