मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
18-Jun-2025 05:45 PM
By First Bihar
PATNA: 4 महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनावी माहौल अभी से ही दिखने लगा है। हर पार्टी के नेता इन दिनों किसी ना किसी बहाने बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे। जहां गर्दनीबाग में आप पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में बिहारियों की झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़े जाने का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला।
संजय सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। गर्दनीबाग धरना स्थल से इस बात का ऐलान करने के बाद सांसद संजय सिंह खान सर से मिलने उनके कोचिंग सेंटर में पहुंचे। जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। जिसे लेकर अब बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। एक बार फिर खान सर की चर्चा होने लगी है। लोग यह आशंका जता रहे हैं कि खान सर कही आम आदमी पार्टी तो ज्वाइन नहीं कर रहे हैं?
अटकलें यह भी हैं कि खान सर राजनीति में आ सकते हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। वैसे तो पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर सुर्खियों में किसी ना किसी बात को लेकर बने रहते हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद से मुलाकात के बाद फिर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है। खान सर हो या फिर आम आदमी पार्टी दोनों की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मशहूर कोचिंग शिक्षक अवध ओझा उर्फ ओझा सर ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। इस बार हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी से 28 हजार वोट से हार गये थे। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में मशहूर व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया था। खान सर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं।
अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध चेहरा खान सर है, कही इन्हें तो आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार तो नहीं बनाएगी। जब से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से खान सर की मुलाकात हुई तभी से यह कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन जब तक खान सर और आम आदमी पार्टी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे देते तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।