ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

TEJPRATAP YADAV : पांच जयचंदों में से एक ने छोड़ा बिहार .., तेजप्रताप ने किसको लेकर किया इशारा

TEJPRATAP YADAV : आरजेडी से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अलग पहचान बनाने में जुट गए हैं

TEJPRATAP YADAV

21-Aug-2025 11:02 AM

By First Bihar

TEJPRATAP YADAV : बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब महज कुछ महीनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में तमाम राजनेता न सिर्फ जनता के बीच जाकर एक्टिव हो रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में अब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में अब उन्होंने एक बार फिर जयचंद को लेकर नया ट्वीट किया है। 


तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "एक महत्वपूर्ण सूचना: पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। आज शाम पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार समेत भागने की तैयारी कर चुका है। जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर कर भागना ये क्या दर्शाता है आप जनता और मीडिया के भाई बंधु ही तय करें। कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता है। धीरे धीरे और बचे हुए जयचंदों का भी चेहरा और चरित्र जल्द सामने आएगा। क्योंकि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि सभी मीडिया बंधु साथियों से कहना है कि अलर्ट मोड पर रहिए ये जयचंद पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन या बस स्टैंड से भी जाकर भाग सकता है"। इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने अनुष्का के भाई आकाश को जयचंद करार दे चुके हैं। इसके बाद अब उन्होंने कहा है कि कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फ़ड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।


गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव ने इस बार के विधानसभा चुनाव में महुआ से लड़ने का ऐलान किया है। अभी इस सीट से आरजेडी के मुकेश रोशन विधायक हैं। तेज प्रताप ना सिर्फ अपनी पार्टी या इंडिया गठबंधन को बल्कि एनडीए के प्रत्याशी को भी चुनौती देंगे। इस सीट पर आरजेडी का लगातार 10 साल से कब्जा है। अब देखना होगा कि यहां से तेज प्रताप लड़ते हैं तो क्या कुछ नतीजा निकल कर आता है।