ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि

Ara News

25-May-2025 06:47 PM

By FIRST BIHAR

Ara News: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी अजय सिंह के सौजन्य से रविवार को भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित ग्राम बखोरापुर में एक भव्य छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण 201 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को 2100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद अजय सिंह ने मंच से उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, "यह कार्यक्रम शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। पढ़ेगा बड़हरा तभी तो बढ़ेगा बड़हरा — यही हमारा संदेश है"।


उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति की नींव है, और इस दिशा में उनका यह प्रयास जारी रहेगा। अजय सिंह ने भावुक होते हुए बताया कि उनकी अपनी बेटी भी इस वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है, और उनके लिए सभी बच्चे "अपने बच्चों के समान" हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र, हिंदू धर्म और संस्कृति पर आधारित डायरी, तथा पेन भी भेंट किए गए। इसके साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित कर सराहना की गई।


इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, बिहारी सब पर भारी—इस भावना के साथ मेहनत करें और अपने माता-पिता व बिहार का नाम रोशन करें। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए छात्रों को प्रेरित किया।


बहुत से छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अजय सिंह का आभार व्यक्त किया और अपने मन की बातें भी उनसे साझा कीं। कुछ ने मंच से अपने अनुभव साझा किए, तो कुछ ने व्यक्तिगत रूप से अजय सिंह से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया और अपनी भावनाएं प्रकट कीं।


कार्यक्रम में पत्रकारों की उपस्थिति के लिए अजय सिंह ने विशेष आभार प्रकट किया और कहा कि आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी और यह संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। कार्यक्रम में समाजसेवी रामप्रताप सिंह, पंचायत एकवना के मुखिया संजय सिंह, गुंडी निवासी मनोज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह, भाजपा जिला मंत्री चुन्नीदेवी, दीपक सिंह (हॉली बॉल अंतरराष्ट्रीय निर्णायक), समाजसेवी टिंकू सिंह, अजय सिंह के भाई संजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, उनकी भाभी उर्मिला देवी, विद्याभूषण सिंह, धुरंधर सिंह उपस्थित रहे।