अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
01-Jun-2025 07:52 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: सुपौल के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हृदय नगर में रविवार को एक विशेष जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करना तथा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की दिशा में जनमत तैयार करना था।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान संजीव मिश्रा ने उपस्थित महिलाओं तथा आम जनता को संबोधित करते हुए छातापुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि "आज छातापुर विधानसभा क्षेत्र पूर्णतः नेता विहीन हो चुका है। जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है, और सरकार से जुड़े कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है।
संजीव मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रशासन और लोक सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनता के समक्ष ठोस उदाहरण रखते हुए कहा कि, आधार कार्ड बनवाने से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ पाने तक, हर जगह 'जीओ टैग' के नाम पर आम जनता से दो हजार की घूस ली जा रही है। यह जनहित में एक गंभीर अपराध है, और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने हृदय नगर पंचायत के वार्ड संख्या -10, पासवान टोला की दुर्दशा पर भी रोष व्यक्त किया, जहां आज़ादी के 78 वर्षों बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका है, जबकि स्थानीय विधायक द्वारा दो बार इसका शिलान्यास भी किया जा चुका है। उन्होंने इसे "प्रशासनिक विफलता और राजनीतिक दिखावा" करार दिया।
अपने संबोधन में संजीव मिश्रा ने जोर देते हुए कहा कि, "विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) जाति, धर्म, मज़हब से ऊपर उठकर सभी वर्गों – खासकर छात्रों, युवाओं और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों – की आवाज़ बनने का कार्य कर रही है। यह पार्टी उनके हक और अधिकारों की लड़ाई सड़कों से सदन तक लड़ेगी।"
उन्होंने छातापुर की जनता से अपील की कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें बदलाव की ओर कदम बढ़ाना होगा और एक ऐसा नेतृत्व चुनना होगा जो वास्तव में उनकी समस्याओं को समझे और समाधान दे सके। इस जनसंवाद कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से: विकास कुमार (प्रवक्ता, छातापुर विधानसभा), अभिषेक पाठक (छात्र नेता), पप्पू झा, मिंटू झा, शंभु कुमार मुखिया (अध्यक्ष, छातापुर प्रखंड), संजय मुखिया (अध्यक्ष, बसंतपुर प्रखंड), हरी मिश्रा,सरिता पासवान, विवेक कुमार, धीरज रंजन, राजेश हंसिया सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।