मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो
10-Jun-2025 10:55 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: केंद्र की सत्ता में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल बीत चुके हैं। साल 2014 में केंद्र में भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी और नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे। साल 2019 में दूसरी बार और 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार देश की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और वह तीन बार से देश के प्रधानमंत्री हैं।
दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल बीच चुके हैं। इस दौरान सरकार ने कई विकास के कार्य किए हालांकि विपक्ष केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर हमलावर बना रहा। एनडीए सरकार के 11 साल बीतने पर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और इसे देश की बदहाली के 11वां साल बताया है।
रोहिणी ने एक्स पर लिखा, “देश की बदहाली के ग्यारह साल .. नेहरू जी , इंदिरा जी , यूपीए की सरकारों की उपलब्धियों में जबरिया खोट निकालते - निकालते, पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को अपना बताते - बताते ही बीत गए मोदी सरकार के ग्यारह साल .. ग्यारह सालों में कुछ ऐसा किया ही नहीं जिसे ये सरकार बता सके बेमिसाल, अर्थव्यवस्था कर दी फटेहाल और देश को दिया भ्रष्टाचार , बलात्कार व् झूठे प्रचार का उपहार..”
रोहिणी ने आगे लिखा, "देश की जमीन पर विदेशी अतिक्रमण , सीमा पार से धड़ल्ले से जारी घुसपैठ , अनवरत आतंकवाद का प्रहार , कमरतोड़ - बेलगाम महंगाई , बेहिसाब बेरोजगारी , डॉलर के मुकाबले दिन - ब - दिन कमजोर होता रूपया , देश पर विदेशी कर्जे का ऐतिहासिक बोझ , गलत विदेश - नीति से वैश्विक पटल पर अलग - थलग पड़ता भारत , पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले दो वर्षों से कायम अराजकता , संवैधानिक संस्थाओं - व्यवस्थाओं पर कब्जे की कोशिशें , संविधान को बदलने की कुत्सित मंशा , विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल"।
रोहिणी ने अंत में लिखा, "सैन्य - बलों के पराक्रम व् सेना के अभियानों को अपना श्रेय बता चुनावी - राजनीतिक फायदा लेने की कवायदें , सामाजिक - धार्मिक वैमनस्यता - विद्वेष का एकसूत्री एजेंडा, अल्पसंख्यकों - दलितों की प्रताड़ना , महीने भर के लिए मात्र पाँच किलो अनाज का झोला , चुनी गयी सरकारों को गिराने की साजिशें , सवाल उठाने वालों पर दमनात्मक - प्रतिशोधात्मक कार्रवाई, बलात्कारियों - यौनचारियों - भ्रष्टाचारियों को संरक्षण , संसाधनों - सरकारी उपक्रमों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपें जाने का सिलसिला " यही सब तो पिछले ग्यारह सालों में देश को मोदी सरकार से है मिला , मगर बड़ी बेशर्मी से अपनी पीठ खुद ही थपथपाने का जारी है सिलसिला..”।