ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला Bihar Politics: ‘लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेने आ रहे हैं’ राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर का हमला दरभंगा में पुरानी कमला नदी पर 26.26 करोड़ की लागत से बनेगा गेटेड वीयर: सम्राट चौधरी मुंगेर के तारापुर में लगेगी 29.88 करोड़ की शिव प्रतिमा, बनेगा आधुनिक पार्क: सम्राट चौधरी Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Patna News: पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की एंट्री हुई बैन, सरकार ने जारी किया आदेश; जानिए.. Bihar Crime News: बिहार में पान का जर्दा नहीं देने पर दुकानदार की हत्या, कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा एक स्कूल ऐसा भी: बिहार के इस विद्यालय में होता है टेंट में पढ़ाई, भीषण गर्मी और बारिश में बच्चों को होती है भारी परेशानी Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar Crime News: अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्रवाई, 6 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

Bihar Politics: RJD के जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय में जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bihar Politics

13-Jun-2025 11:30 AM

By SAURABH

Bihar Politics: बिहार के सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय में जिला अध्यक्ष चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस विवादित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पार्टी के अंदरूनी विवादों को उजागर कर दिया है।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि RJD के विधायक मुकेश यादव और कुछ पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे से उलझते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विधायक भी काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दो गुटों के बीच हाथापाई की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस वायरल वीडियो की पूष्टी फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता है। 


यह चुनाव लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था, जहां पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता एकत्रित थे। पूर्व सांसद अर्जुन राय भी इस आयोजन में मौजूद थे, लेकिन इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और झगड़ा नहीं रुक पाया।


सूत्रों के अनुसार, पार्टी के दो प्रमुख गुटों के बीच जिला अध्यक्ष पद को लेकर मतभेद और सत्ता संघर्ष की स्थिति बनी हुई है, जिससे चुनाव के दौरान विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना के बाद पार्टी के अनुशासन और एकजुटता पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है और पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की सलाह दी है।


यह घटना राष्ट्रीय जनता दल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी आगामी चुनावों की तैयारियों में व्यस्त है। पार्टी कार्यकर्ताओं में हुई इस हिंसक झड़प ने न केवल पार्टी के भीतर खींचतान को उजागर किया है, बल्कि चुनावी माहौल को भी प्रभावित किया है।