Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
11-Apr-2025 06:04 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार में सियासी जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर को एक बार फिर से फजीहत का सामना करना पड़ा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बदलाव रैली का आयोजन किया था। दावा किया गया था कि रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे हालांकि सारे दावे हवा हवाई साबित हो गए।
दरअसल, देशभर की राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति तय करने वाले प्रशांत किशोर ने बड़े ही अरमानों के साथ सियासत में कदम रखा था। शुरुआत के दिनों में तो उन्होंने पार्टी बनाने की बात को खारिज कर दिया था लेकिन जब पदयात्रा के दौरान उन्हे लोगों का समर्थन मिला तो आखिरकार उन्होंने राजनीति में उतरने का एलान कर दिया।
प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि वह बिहार की पूरी व्यवस्था को ठीक कर देंगे। पीके ने बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान किया था हालांकि इस बीच राज्य में हुए उपचुनावों में ही उन्होंने अपने उम्मीदवार उतार दिए। इन उपचुनावों में वह अपना जलवा तो नहीं दिखा सके लेकिन वोट कटवा की भूमिका में जरूर आ गए।
लगातार फिसड्डी साबित होने के बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आंदोलन करने के लिए प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में सत्याग्रह किया। बिना जिला प्रशासन की इजाजत के सत्याग्रह करना उन्हें भारी पड़ गया और थाने से लेकर कोर्ट तक का चक्कर उन्हें काटना पड़ा। आखिरकार उनका सत्याग्रह पूरी तरह से फेल हो गया।
अब विधानसभा चुनाव पर प्रशांत किशोर का फोकस है। चुनाव में उतरने से पहले उन्होंने अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरे ताम झाम के साथ पटना के गांधी मैदान में बदलाव रैली बुला ली। दावा किया कि इस रैली में पूरे राज्य से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे हालांकि दावा पहले के दावों की तरह ही हवा हवाई साबित हो गया। रैली में लाख की कौन कहे 10 हजार लोग भी रैली में शामिल नहीं हुए। अपनी फजीहत होते देख प्रशांत किशोर बार-बार रैली का समय बदलते रहे।
पहले रैली का समय दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया था लेकिन जब लोग नहीं पहुंचे तो रैली का समय तीन बजे किया गया। इसी तरह हर घंटे रैली का समय बढ़ाया जाता रहा लेकिन शाम 6 बजे तक पीके की रैली में भीड़ नहीं जुट पाई और पूरे गांधी मैदान की कुर्सियां खाली पड़ी रह गईं। शाम 6 बजे तक प्रशांत किशोर रैली को संबोधित करने के लिए नहीं पहुंचे और जो कुछ बचे खुचे लोग गांधी मैदान में मौजूद थे वो भी अपने गणतव्य की ओर रवाना हो गए। 6 बजे के बाद पीके पहुंचे तो महज 08 मीनट के भीतर ही रैली को निपटा दिया।