ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bihar Politics: बक्सर गोलीकांड को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, JDU ने जारी की ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी के साथ तेजस्वी की तस्वीर

Bihar Politics: बक्सर में तीन लोगों की हत्या के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. इसको लेकर सत्ताधारी जेडीयू ने आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और तीहरे हत्याकांड को राजद की राजनीतिक साजिश करार दिया है.

Bihar Politics

25-May-2025 02:00 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार के बक्सर में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस घटना को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। जेडीयू ने इस घटना के आरजेडी का हाथ बताया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स पर ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर को शेयर किया है और जोरदार हमला बोला है।


दरअसल, बिहार के बक्सर में बालू रखने के विवाद को लेकर हुई भीषण गोलीबारी और तीन लोगों की हत्या के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस हिंसक वारदात के बाद सत्ताधारी जदयू ने इसे "विपक्ष प्रायोजित हिंसा" करार देते हुए राजद (RJD) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस विवाद को और गहरा कर दिया जब उन्होंने इस कांड के एक आरोपी संतोष यादव की तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इन तस्वीरों को आधार बनाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि अपराधी राजद से जुड़े हुए हैं और यह पूरा घटनाक्रम विपक्ष द्वारा प्रायोजित है।


नीरज कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर तीन तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में संतोष यादव, तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए नजर आ रहा है। अन्य दो तस्वीरों में वह राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री-सांसद सुधाकर सिंह के साथ खड़ा है।


नीरज कुमार ने कहा कि जिस संतोष यादव पर बक्सर गोलीकांड को अंजाम देने का आरोप है, वह चुनाव के समय राजद के पक्ष में सक्रिय था। उन्होंने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अब कौन सी स्क्रिप्ट पढ़ेंगे तेजस्वी यादव? बक्सर पर बकार निकालेंगे? रीतलाल पर साजिश का राग था, अब आपके 'दुलरुआ' अपराधी संतोष यादव ने तिवारी सिंह यादव समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी — इस पर क्‍यों मौन व्रत? अपराधी चाहे जिसका भी दुलरुआ हो, कानून के जबड़े से नहीं बचेगा!”


नीरज कुमार ने एक वीडियो बयान में कहा कि यह विपक्ष प्रायोजित हिंसा है। तेजस्वी यादव को इस पर भी बुलेटिन जारी करना चाहिए, लेकिन वे मौन हैं। अपराधी चाहे किसी का भी प्रिय क्यों न हो, वह कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। बता दें कि यह खूनी संघर्ष बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में हुआ था, जहां सरकारी जमीन पर बालू गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। इसी विवाद में पांच भाइयों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई थी।