अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
30-May-2025 03:30 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: लालू-राबड़ी के शासन को जंगलराज बताने की होड़ में लगे बिहार के सत्ताधारी दलों का कारनामा एक-एक कर सामने आ रहा है. पटना के एक बड़े रेस्टोरेंट में घटिया खाने की शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंची पुलिस टीम को जेडीयू नेता ने खुलेआम धमकी दी. इस मामले की जांच करने के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी पहुंची थी. जेडीयू नेता ने कहा- तुम्हारी औकात कैसे हो गयी इस रेस्टूरेंट में घुसने की. एक मिनट में तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. एसपी भी कुछ नहीं करेगा.
जेडीयू नेता के गुंडाराज की कहानी
ये घटना कुछ दिनों पहले की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. वाकया पटना शहर के डाकबंगला चौराहे के पास एक प्रमुख रेस्टोरेंट का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इस रेस्टोरेंट में एक महिला अपने परिवार के साथ खाना खाने गयी थी. उन्हें डोसा के साथ ऐसी चटनी परोसी गयी, जिसमें कई दूषित पदार्थ शामिल थे. महिला ने रेस्टोरेंट के मैनेजर से इसकी शिकायत की. लेकिन मैनेजर अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ.
महिला ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस से शिकायत की. थोड़ी देर बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी. 112 की टीम में महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी. लेकिन पुलिस टीम पहुंचने के बाद रेस्टोरेंट में तमाशा खड़ा हो गया.
रेस्टोरेंट में जमात के साथ बैठे थे जेडीयू नेता
उस रेस्टोरेंट में जब ये वाकया हो रहा था तो जेडीयू के प्रदेश महासचिव अपनी पूरी जमात के साथ बैठे थे. उस वाकये का जो वीडियो सामने आया है, उसमें नेताजी रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं और उनके साथ कई औऱ लोग मौजूद थे.
पुलिस के पहुंचते ही उससे उलझे
रेस्टोरेंट के खाने में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची 112 की महिला पुलिस पदाधिकारी ने शोभा कुमारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में पहुंचने के बाद हमने खराब खाने को सीज किया और होटल के मैनेजर से बात करना शुरू किया. इस दौरान रेस्टोरेंट में बैठे नेता जी हमसे उलझ गये.
तुम्हारी औकात क्या है
महिला पुलिस अधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि नेताजी ने कहना शुरू किया कि तुम रेस्टोरेंट में कैसे घुस गयी. तुम्हारी औकात क्या है जो इस रेस्टोरेंट में घुस गयी. तुम्हारी वर्दी उतरवा लेंगे. ये तो हम एसपी को कहेंगे और वह तुम्हारी वर्दी उतरवा लेगा. जेडीयू नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को जमकर हड़काया.
महिला पुलिस अधिकारी ने मीडिया के सामने अपना दर्द बताया. एएसआई शोभा कुमारी ने कहा कि वे अपना काम करने आयी थीं. लेकिन नेता जी ने उन्हें बेवजह हड़काया. हालांकि वे उससे नहीं डरेंगी और अपना काम करेगी.
मामले को रफा-दफा करने की कोशिश
ये घटना 17 मई की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जेडीयू नेता की बदसलूकी की शिकार बनी महिला पदाधिकारी ने अपने आलाधिकारियों को दी थी. लेकिन जेडीयू नेता ने उसे रफा-दफा करा दिया. मीडिया में भी इस खबर को दबाने की पूरी कोशिश की गयी. हालांकि फर्स्ट बिहार ऐसे दबावों से नहीं झुका और हमने आपके सामने पूरी कहानी को रखा है.
बता दें, जेडीयू के उक्त नेता को वो महिला अधिकारी पहचानती नहीं थी. हालांकि उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बोलते हुए सुनाई-दिखाई पड़ रहे हैं. वैसे नेताजी के बारे में बता दें....ये वही नेताजी हैं, जो पटना में आयोजित राजकीय जयंती-पुण्य तिथि समारोह में आपको दिख जायेंगे. फोटो ही इनकी पहचान है. जेडीयू के अंदर भी उक्त नेता की पहचान फोटो से ही है.जेडीयू नेता की राजनीति फोटे के इर्द-गिर्द ही घूमती है.