ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

Bihar Politics: बिहार के नाम तेजस्वी यादव का संदेश, 20 साल की डबल इंजन सरकार की खोल दी पोल; जनता से किया यह खास वादा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की और 20 साल की सरकार की "पोल खोलने" का दावा किया।

Bihar Politics

24-Jun-2025 12:03 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता अभी से ही मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं। पक्ष और विपक्ष के नेता जनता के बीच एक दूसरे के पोल खोलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को खास संदेश दिया है और बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की बनाने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर डबल इंजन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है।


तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “प्रिय बिहारवासियों, हम सभी ने साथ मिलकर बिहार को बदलने का जो संकल्प लिया था उसके परिणाम अब थोड़े बहुत दिखने लगे है। लगभग 20 साल तक “असंभव” शब्द और 20 बरस पूर्व की सरकार को दोष देने के सहारे ये जनता को भ्रमित करते हुए अलट-पलट कर सिद्धांतहीन, उदासीन, इच्छाशक्ति के घोर अभाव और लक्ष्य को दुष्कर समझने वाली सरकार चलाते रहे। हमने 2020 चुनाव में आधुनिक व नए बिहार का एक बेहतरीन ब्लूप्रिंट बनाया, बिहार को नम्बर एक राज्य बनाने का लक्ष्य रखा तथा देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले युवा बिहार प्रदेश के नौजवानों को एक साथ 10 लाख नौकरियां देने का प्रण लिया। तब यही एनडीए सरकार हमारी घोषणा, इरादे और वादे का उपहास करती थी और हमसे पूछा जाता था कि कहाँ है 10 लाख नौकरियां? कहां से देंगे नौकरी? पैसा कहां से आएगा? 


हमने अपने 17 महीनों के छोटे से कार्यकाल में बिना पेपरलीक, लेटलतीफ़ी और विवाद के 5 लाख नौकरियां देकर दिखाई तथा साढ़े 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन कर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर दिखा दिया कि अपनी मिट्टी के लिए कुछ करने की लगन, मेहनत, इच्छाशक्ति, जुनून, जोश, होश, संकल्प और विज़न हो तो असंभव भी संभव हो जाता है। 


हम बिना विचलित हुए वंचितों, दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों और गरीबों को हक दिलाने के लिए लड़ते रहे। हमने खुल कर चेतावनी के साथ कहा कि जातिगत जनगणना समय, न्याय और अधिकार की माँग है। ये होनी चाहिए और बिहारवासी एकजुट होकर इसे करा कर रहेंगे। बिहार की एकता का परिणाम पूरे देश को लाभ के रूप में मिला। 65 प्रतिशत आरक्षण के लिए भले ही संविधान विरोधी संघी एवं सामंती सोच रोड़ा अटकाती रही है पर हम आपको वचन देते हैं कि हमारी इच्छाशक्ति और आपका सहयोग, समर्थन व स्नेह जल्द ही वो दिन लाएगा जब बिहार में 65% से अधिक आरक्षण यानि हिस्सेदारी के हिसाब से हक़ मिलेगा। डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी ये वचन देता है आपकी सरकार बनने पर बिहार के लोगों की आन बान शान और गरिमा को ध्यान में रखते हुए, उसका सम्मान करते हुए तेजस्वी बिहार में अभूतपूर्व डोमिसाइल नीति लागू करेगा। खैर, चाहे आरक्षण व जातीय जनगणना का प्रश्न रहा या फिर युवाओं को नौकरी देने का, हमने कहा था कि हम सरकार को नाक रगड़ने पर इतना मजबूर कर देंगे कि वो जनता से किया वादा पूरा करे, हमने वही कर दिखाया है। सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए चिंतित, भयभीत, लोलुप और व्याकुल हैं। 


हम शुरू से कहते रहे कि एनडीए सरकार ने महंगाई में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की है। हमने ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया कि जो 20 साल से ये सरकार ना कर सकी। हमने वादा किया कि जातीय और आर्थिक सर्वे में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए देंगे एवं हम वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये महीना से बढ़ा कर 1500₹ करेंगे। हमारी इस घोषणा से 20 साल से कुंभकर्णी नींद सोयी सरकार उठ गई, गद्दी की चिंता सताने लगी तो हमारी नक़ल करने लगे, पेंशन के टेंशन में जनता के हमदर्द बनने का ढोंग करते हुए वही घोषणा ख़ुद भी कर रहे हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि तेजस्वी के मुँह से निकलने के बाद ही आप किसी योजना के प्रति आकृष्ट क्यों होते हैं? आपको तेजस्वी के आइडिया लेकर ही सरकार चलानी है तो फिर आप 20 साल से कुर्सी पर बैठे हुए बिहार के लिए क्या सोच रहे हैं? 


अभी तो शुरुआत है, बिहार को कैसे 5 साल के अंदर देश में नम्बर-एक राज्य बनाना है, तेजस्वी के पास उसका पूरा ब्लूप्रिंट है। चुनाव तक सरकार को मजबूर कर देंगे कि वो महिलाओं के लिए हर महीने 2500 देने वाली “माई बहन मान योजना” जैसी किसी योजना की घोषणा एवं नकल करे, गैस सिलेंडर जो इन्होंने 1200 से भी ज़्यादा का कर दिया है उसके दाम घटाने की घोषणा करे, चीटर-मीटर के जरिए बिजली बिल में लूट को समाप्त कर 200 यूनिट फ्री बिजली देने, जमीन सर्वे में गड़बड़ी रोकने, डोमिसाइल नीति लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, 65% आरक्षण लागू करने, थाना-ब्लॉक में रिश्वतखोरी बंद करने, अपराध पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आगे बढ़ाने की बात करे। किसानों की फसल, व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूरों की समृद्धि सुनिश्चित करने की बात करे, वो भविष्योन्मुखी एवं सकारात्मक बातें जो ये सरकार पिछले 20 सालों में रत्ती भर भी कर नहीं पाई।


हमें ये भी पता है कि ये डबल इंजन, डबल स्टैण्डर्ड वाली सोच के लोग, मूलतः जनता को ट्रबल देने वाली खटारा सरकार है। चुनाव तक तो सब वादे बिहार की जनता से कर लेंगे लेकिन चुनाव बाद जब जनता के लिए कुछ करने का अवसर आयेगा तो अपने -अपने दामाद, जीजा और परिजनों को आपका हक मार कर दे दिया जाएगा। इसलिए बिहार की जनता के साथ मिलकर हमने भी तय कर लिया है कि एक-एक जुमले, झूठ, प्रपंच, ग़ैरबराबरी का हिसाब बिहार की जनता के साथ मिलकर इनसे लिया जाएगा। वोट की ताक़त से इनको सत्ता से उतार दिया जाएगा, एक नए बिहार का नया सूरज बिहार में उदय होगा। यकीन मानिए! बिहार को सच्चाई, मेहनत, स्वाभिमान, संविधान, साहस व सहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। तेजस्वी आपसे वादा करता है कि 20 सालों के इस चौपट राज की कमी गिनाने की बजाय, सरकार बनने के पहले दिन से सिर्फ और सिर्फ़ समावेशी विकास एवं सकारात्मक, प्रगतिशील, रिजल्ट ओरिएंटेड पॉलिटिक्स के साथ बिहार को आगे ले जाने की सकारात्मक बातें होगी। 


तेजस्वी बिहार में इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक जोन, ग्लोबल आईटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, एजुकेशन सिटी, वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल उद्योग, इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स, फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज़, डेयरी इंडस्ट्रीज़, फ़िशरीज़ इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग हब, डाटा सेंटर्स समेत विश्वस्तरीय उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए संकल्पित है। मेरे इरादे नेक है, उम्र कच्ची है लेकिन ज़ुबान पक्की है, नीयत सच्ची और नीति अच्छी है। 


हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप तैयार है। हर तबके, हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म को न्याय दिलाने, उन्हें आगे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है। नवंबर में सरकार बनते ही एक्शन होगा और बस पाँच सालों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा। ये तेजस्वी का वादा है आपसे। धन्यवाद आपका तेजस्वी यादव".