ब्रेकिंग न्यूज़

Ayodhya Temple : प्राण प्रतिष्ठा से अलग होगा राम मंदिर निर्माण का पूर्णता समारोह,जानिए क्या है ख़ास तैयारी Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया

Bihar Politics: जब तेजस्वी यादव बन गए भगवान! चुनाव में टिकट पाने के लिए क्या-क्या कर रहे आरजेडी के नौटंकीबाज नेता, खुद देखिए.. Video

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 से पहले आरजेडी नेताओं में टिकट पाने की होड़ मची है। वैशाली में आरजेडी नेता केदार प्रसाद ने तेजस्वी यादव को भगवान मानते हुए सड़क किनारे उनकी तस्वीर लगाकर फूल, मिठाई और अगरबत्ती से पूजा की।

Bihar Politics

07-Jun-2025 01:25 PM

By Vikramjeet

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए नेताओं की नौटंकी शुरू हो गई है। खासकर आरजेडी में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है, जो टिकट के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। आरजेडी में मौजूद ऐसे नेता लालू फैमिली को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। बिहार के वैशाली से एक ऐसा ही नजारा सामने आया है, जहां टिकट पाने की आस में एक आरजेडी नेता ने तेजस्वी यादव को भगवान बना डाला।


दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में टिकट की चाह रखने वाले नेता अपने जुगाड़ में लग गए हैं। खासकर आरजेडी में ऐसे नेताओ की भरमार है। ऐसे ही एक आरजेडी के नेता हैं, केदार प्रसाद, जो लंबे समय से टिकट की आस लगाए हुए हैं और लालू-तेजस्वी को खुश करने के लिए हर वह पैंतरा अपनाते हैं जो लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी होता है। आरजेडी नेता केदार प्रसाद ने तो इस बार हद ही कर दी।


वैशाली के राजद नेता केदार प्रसाद मौके पर चौका मारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। शुक्रवार की रात मधेपुरा से लौटने के दौरान वैशाली में तेजस्वी यादव के काफिले में एक ट्रक घुस गया था, जिसमें तीन जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे हालांकि तेजस्वी यादव इस घटना में बाल-बाल बच गए थे। वैशाली के आरजेडी नेता केदार प्रसाद ने बैठे बैठाए मिले इस मौके को भुनाने में कहां पीछे रहते, उन्होंने एक बार फिर से अपनी नौटकी शुरू कर दी।


केदार प्रसाद यादव वैशाली के तेजस्वी यादव चौक पर फूल-फल, मिठाई और अगरबत्ती लेकर उतर गए और तेजस्वी की तस्वीर लगाकर भगवान की तरह उनकी पूजा करने लगे। सड़क पर आरजेडी नेता अगरबत्ती लेकर ऐसे परिक्रमा कर रहे थे, जैसे उन्होंने कभी किसी देवालय में नहीं की होगा। आते-जाते लोग इस नजारे को देखकर हैरत में पड़ गए थे लेकिन इन सबसे केदार प्रसाद की पूजा पर कोई असर नहीं पड़ा। बजाप्ता उन्होंने इसका वीडियो भी शूट कराया।


केदार प्रसाद यादव ने बताया कि हमारे भगवान तेजस्वी प्रसाद यादव की लंबी आयु हो। वह बाल-बाल बच गए हैं इसी खुशी में हम अपने भगवान, गरीबों के भगवान तेजस्वी प्रसाद यादव की लंबी आयु के लिए, हमेशा स्वस्थ होने के लिए, बाल बाल बचने के लिए, तेजस्वी यादव और सड़क देवता का पूजा किए हैं। पूजा करने के बाद भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हे भगवान हमारे भगवान तेजस्वी यादव जी स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें।