Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
28-Mar-2023 06:01 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोपी यू ट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी. पटना की विशेष अदालत ने इसकी मंजूरी दे दी है. तमिलनाडु पुलिस ने कहा था उसके राज्य के मदुरै जिले में मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. मामले की छानबीन के लिए उसे वहां ले जाना जरूरी है।
उधर, तमिलनाडु के मदुरै जिला कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी ने आरोपी मनीष कश्यप को कोर्ट में पेशी के लिए प्रोडकशन वारंट जारी किया है. मदुरै की कोर्ट से इसकी जानकारी पटना के बेऊर जेल प्रशासन को भेजी गई थी. मनीष कश्यप बेऊर जेल में ही बंद है. मदुरै कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के बाद बेऊर जेल प्रशासन ने पटना के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन देकर मनीष कश्यप को तमिलनाडु के मदुरै कोर्ट में पेश करने की अनुमति मांगी थी. पटना कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है।
तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ दो मामले
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में दो मामले दर्ज हैं. इन मामलों में मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप लगाया गया है. उधर, पटना में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ तीन केस कर रखा है।
मनीष कश्यप पिछले 5 दिनों से लगातार आर्थिक अपराध इकाई यानि EOU की रिमांड पर था. पहले उसे एक दिन की रिमांड पर दिया गया था लेकिन सही तरीके से पूछताछ नहीं हो पाने के कारण जांच एजेंसी ने उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने फिर 4 दिन के लिए दोबारा रिमांड पर देने का आदेश दिया. EOU ने पांच दिनों तक पूछताछ के बाद फिर से रिमांड की अपील नहीं की थी. इसके बाद मनीष कश्यप को सोमवार को बेऊर जेल भेज दिया गया था।
बुधवार को तमिलनाडु जायेगा मनीष कश्यप
उधर तमिलनाडु पुलिस की एक टीम पिछले कई दिनों से पटना में जमी है. तमिलनाडु पुलिस की टीम ने कोर्ट से आदेश मिलने के बाद मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाने की तैयारी कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस बुधवार को मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर रवाना होगी. हालांकि तमिलनाडु पुलिस ये नहीं बता रही है कि उसे कैसे ले जाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक मनीष कश्यप को फ्लाइट से ले जाया जा सकता है।