ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

विश्वनाथ धाम में आसान होगा दर्शन, बनेगा एक और गलियारा; इस रास्‍ते पर दबाव होगा कम

विश्वनाथ धाम में आसान होगा दर्शन, बनेगा एक और गलियारा; इस रास्‍ते पर दबाव होगा कम

25-Aug-2024 07:09 AM

By First Bihar

DESK : काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन काफी आसान होने वाला है। यहां तक आवागमन आसान बनाने के लिए वाराणसी में नई सड़क-दालमंडी मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इस मार्ग की चौड़ाई 14 मीटर तक की जा सकती है। इसका वीआईपी आवागमन के लिए इस्तेमाल होगा। क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की पहल पर जिला और मंदिर प्रशासन संयुक्त रूप से प्रस्ताव तैयार कर रहा है।


वहीं, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु मैदागिन और गोदौलिया चौराहे से जाते हैं। गंगा के रास्ते भी उनका आवागमन होता है, लेकिन वह रास्ता बारिश के दौरान लगभग बंद हो जाता है। इससे दोनों मार्गों पर भक्तों का दबाव बढ़ जाता है। विश्वनाथ धाम निर्माण के बाद बाबा दरबार में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ी है।


वीआईपी भक्त भी बढ़ गए हैं। वीआईपी आवागमन और विशेष अवसरों पर दोनों मार्गों से श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय लोगों का आवागमन प्रभावित होता है। करीब ढाई किमी लम्बे मार्ग पर वाहनों के प्रतिबंध से दोनों ओर के सैकड़ों दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ता है। इसे देखते हुए धाम तक आवागमन का नया विकल्प तलाशा गया है।


विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के मुताबिक नई सड़क से दालमंडी होते हुए चौक जाने वाली करीब 1100 मीटर लम्बी सड़क कभी 10 फीट से अधिक चौड़ी थी। तब चार पहिया वाहनों का आवागमन होता था। वर्तमान में अतिक्रमण के चलते पैदल आवागमन भी मुश्किल हो गया है। इसलिए मार्ग को करीब 14 मीटर तक चौड़े गलियारे के रूप में बनाने का प्रस्ताव तैयार कराने को प्रशासन से कहा गया है। इससे मैदागिन और गोदौलिया मार्ग पर भक्तों का दबाव कम होगा। वहीं, क्षेत्रीय दुकानदारों की दिक्कतें भी कम होंगी।


उधर, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने दशाश्वमेध थाने के सामने वाली गली को भी चौड़ा करने पर निर्णय लिया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों की सहमति ली जा रही है। इसके अलावा विश्वनाथ धाम के सरस्वती फाटक से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए आंतरिक सर्वे हो चुका है।