ब्रेकिंग न्यूज़

1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल Bihar education news : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, निगरानी ब्यूरो ने हज़ारों टीचर के दस्तावेज़ों को खंगाला; जानिए पूरा डाटा Bihar Vigilance Department : 2025 में एक्शन में रही निगरानी ब्यूरो, दर्ज हुई 122 FIR; सबसे बड़ा धनकुबेर निकला यह कार्यपालक अभियंता Bihar land reform : 'क्या तमाशा है...', CO की विजय कुमार सिन्हा ने भरी सभा में लगा दी क्लास, कहा - सही काम को लटकाने का रवैया नहीं चलेगा Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले : अजय निषाद अपनी बेतुके बयानों के लिए बहुत मशहूर है, वीआईपी पार्टी उनके बातों को गंभीरता से नहीं लेती

वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले : अजय निषाद अपनी बेतुके बयानों के लिए बहुत मशहूर है, वीआईपी पार्टी उनके बातों को गंभीरता से नहीं लेती

03-Jan-2022 07:39 PM

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान जारी कर कहा है की भाजपा सांसद अजय निषाद जी का बड़बोला पन जग जाहिर है. वे अपनी बातों के लिए ही मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि अपने पिता के बलबूते राजनीति कर रहे हैं. उनका अपना कोई जनाधार नही हैं. निषाद समाज का एक भी आदमी उनको अपना नेता नही मानता. उन्होंने आज तक किसी का भला नहीं किया. वैसे भी जो आदमी अपने समाज का नही हुआ, वो क्या बात करेगा. कोई मुंह है क्या, उनके पास निषाद समाज को दिखाने के लिए? उन्होंने कहा है कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी के लिए जिस तरह के भाषा का उपयोग उन्होंने किया है, इससे उनकी रुग्ण मानसिकता साफ झलकती है, खुद तो कुछ कर नहीं पाए. अपने पिता के बलबूते अपनी राजनीति चमका रहे हैं. सांसद की कुर्सी पर बैठकर ऐसी बातें करना क्या शोभनीय है. इतना भी ज्ञान उनको नही हैं. 


देव ज्योति ने आगे कहा कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आज सिर्फ बिहार की ही नही बल्कि पूरे भारत में निषाद समाज की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं. बिहार में उन्होंने निषाद समाज के लिए कितना काम किया है और लगातार कर रहे हैं. मछुवारा भाइयों के लिए बीमा, उनके लिए ट्रेनिंग सेंटर खुलवाना, उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना, पिछले एक साल में निषाद समाज के लिए उन्होंने जितना काम किया है, कभी इन कामों की भी चर्चा सांसद अजय निषाद को करना चाहिए। सिर्फ नकारात्मकता की राजनीति करने से उनको फुरसत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि वैसे भी अजय निषाद वर्षों से अपने फिजूल की बातों के लिए मशहूर हैं. यह बात तो मीडिया के सभी साथी भी जानते हैं.



उन्होंने कहा कि सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी उत्तरप्रदेश में ना तो अपने लिए गद्दी मांग रहे हैं, और ना ही उनका अपना कोई स्वार्थ हैं. उनकी मांग अपने समाज के लिए आरक्षण को लागू करवाने की है. वीआईपी पार्टी अजय निषाद से यह मांग करती हैं कि वे उत्तरप्रदेश में योगी जी को बोलकर निषाद समाज के लिए आरक्षण लागू करवा दे तो  वीआईपी पार्टी उत्तरप्रदेश में भाजपा को समर्थन दे देगी. लेकिन वीआईपी पार्टी यह भी भली भांति जानती है कि अजय निषाद ऐसा कुछ नहीं करने वाले, क्योंकि उनको निषाद समाज की भलाई से कोई लेना देना नहीं है. सिर्फ बेतुकी बातों से  लाइमलाइट में बने रहना, यही उनका मुख्य एजेंडा हैं. पिछले कई वर्षों से अपने मानसिक रुग्ण होने का सबूत वे खुद देते आए हैं. कभी किसी खास जमात के लोगो को आतंकवादी घोषित कर देना, कभी चमकी बुखार जैसे गंभीर बीमारी को गरीबों की बीमारी बता देना, ऐसी कितने ही सबूत मीडिया के पास भी है. खुद मीडिया ने ही उन्हें उनके बेतुकी बातें के वजहों से  बहुत बार ट्रोल किया है.


उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी पार्टी आज निषाद समाज की आवाज़ हैं. उनके हक और सम्मान के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. बिहार में बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. आने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी 165 सीटों वीआईपी पार्टी  पर पूरे दम खम के साथ अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी और आरक्षण भी लेकर रहेगी. देव ज्योति जहां तक बिहार के राजनीति की बात हैं, वीआईपी पार्टी और हम पार्टी के समर्थन से सरकार चल रही हैं यह बात " अजय निषाद जी को पता हैं या नहीं इस बात पर भी संदेह है, क्योंकि अजय निषाद जी का मानसिक स्वास्थ्य पूरी तरह से बिगड़ गया है, उनको मनोचिकित्सक की आवश्यकता  हैं, उनका हाल " बिन पेंदी के लोटे जैसा हो गया है। आने वाले समय यानी 2024 में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार ही मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनेंगे, यह भी अभी से तय हैं.