Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
09-Dec-2024 04:20 PM
By Tahsin Ali
SUPAUL: विकासशील इंसान पार्टी के साथ अपनी सियासी पारी की शुरूआत कर चुके पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा का सुपौल के छातापुर में भव्य स्वागत हुआ। वीआईपी में शामिल होने के बाद पहली बार छातापुर पहुंचे संजीव मिश्रा का सोमवार को छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थकों ने फूल मलाओं से जोरदार स्वागत किया।
वीआईपी पार्टी के नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ ने जगह-जगह पर स्वागत अभिनंदन किया. संजीव मिश्रा के पटना से सुपौल के छातापुर लौटने की खबर सुनकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्त्ताओ व पनोरमा ग्रुप के कर्मियो ने सुबह के 8:30 बजे से ही जदिया-भीमपुर मार्ग पर बाईक व गाड़ियों का काफिला के साथ जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया था.
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा का काफिला जैसे ही सुपौल से जदिया के रास्ते कोरियापट्टी हाई स्कूल के समीप पहुंचा की समर्थक ने जोरदार नारा लगाते हुए कोरियापट्टी में बने भूतपूर्व एमएलसी कामरेड नेता स्व. बलराम सिंह यादव जी के बने प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया फिर जाकर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम की वही से शुरूआत करते हुए भाया-घीवहा,डहरिया होते छातापुर मुख्यालय के ब्लाक चौक पहुंचा जहां संजीव मिश्रा का कार्तकर्ताओ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया.
वही वीआईपी नेता व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी पार्टी से जुड़कर सुखद अनुभूति हुई. साथ ही सभी छातापुर विधानसभा वासियों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा हैं, जिनसे हम काफी उत्साहित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं. आपसभी के द्वारा दिए गए इस प्यार आशीर्वाद से ही हमे समाज सेवा करने के दिशा में आत्मबल मिलता हैं ये सिलसिला यूं ही जारी रहेगा जिनसे की समाज के हर तबके के लोगो का मदद किया जा सके इसके लिए हम हमेशा तत्पर भी रहूंगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीआईपी पार्टी के युवा नेता उमेश सहनी, लालू साह, विकास कुमार, हर्ष ट्रेडर्स के ललन भगत, अमित मिश्रा, डा. अनुपम कुमार, हरी मिश्रा, सानू झा, राजकुमार झा, शेख तालिब, अजित ठाकुर, चन्द्रदेव पासवान, नीरज, श्यामसुन्दर पासवान, संतोष झा, बोआ झा, चंदन मिश्रा, अरूण झा, वीर महेन्द्र सिंह यादव, शुभम वर्मा, भव्यांश, हरेराम, चंदन यादव, रूपेश यादव, जनीफ खान, राजू खान, पप्पू खान, विनय मंडल, श्यामसुन्दर मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे।
