ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी BIHAR: अब कैमूर की जंगलों में गूजेंगी दहाड़!..टाईगर रिजर्व बनाने की मंत्री ने दी मंजूरी Bihar Crime News: अपहरण के बाद युवक की हत्या से हड़कंप, 7 दिन बाद गंडक नदी से शव मिलने से सनसनी Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Valentine Special: रेचल ने किया था तेजस्वी को पहले प्रोपोज, जानिए बिहार के इन नेताओं की भी प्रेम कहानी

Valentine Special: रेचल ने किया था तेजस्वी को पहले प्रोपोज, जानिए बिहार के इन नेताओं की भी प्रेम कहानी

14-Feb-2022 02:02 PM

PATNA : आज पुरे दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस दिन से लेकर पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे और फूल देकर अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करते हैं. आज प्रेमी जोड़े एक दूसरे को प्यार का इजहार कर रहे हैं तो साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक हस्तियों की प्यार की कहानी की जिक्र करना तो बनता है. बिहार के कई राजनेताओं ने जाति-धर्म की दीवार को तोड़कर अपने प्यार को अपनाया है.


अभी हाल में ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने अपनी स्‍कूल फ्रेंड रेचल गोडिन्‍हो (राजश्री) के साथ दिल्‍ली में शादी किए. डीपीएस में पढ़ने के दौरान ही तेजस्‍वी और रेचल की नजदीकी बढ़ी थी. समय के साथ दोनों नजदीकियां बढीं. इसके बाद तेजस्वी ने जाति और धर्म की दीवार को तोड़ कर रेचल को अपनी पत्नी बना लिया.शादी के बाद यह उनका पहला वैलेंटाइन डे है. कुछ दिनों पहले रेचल ने बताया कि तेजस्‍वी को पहले उन्‍होंने ही प्रोपोज किया था. 


कुछ ऐसी ही कहानी बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की है. मंत्री सैयद शाहनवाज ने भी लव मैरेज की है. वो भी इंटरकास्‍ट और इंटररिलीजन. आज उनकी शादी सफल प्रेम विवाह का उदाहरण है. दिल्‍ली की एक हिंदू लड़की को शाहनवाज हुसैन ने लाइफ पार्टनर बनाया है. लेकिन इनकी कहानी आम प्रेमियों की तरह है. शादी से पहले इनको भी चक्कर लगाने पड़े थे. दिल्‍ली से शाहनवाज हुसैन ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. बात  डीटीसी की बस में सफर के दौरान उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी. और प्यार हो गया. धीरे-धीरे उस लड़की से बातचीत शुरू हुई. फिर शाहनवाज हुसैन और रेणु ने एक-दूसरे से शादी कर ली.  


वहीं दूसरी तरफ बिहार के बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद पप्‍पू यादव और उनकी पत्‍नी रंजीत रंजन की प्रेम कहानी पूरी फिल्‍मी है. पप्‍पू यादव को प्‍यार तब हुआ जब वे मर्डर केस में सजा काट रहे थे. टेनिस खेलती रंजीत की झलक पाने के लिए वे कोर्ट पहुंच जाते थे. लेकिन यह बात रंजीत को पसंद नहीं आती थी. पप्‍पू यादव को खूब सुनाई भी थी. फिर पप्पू यादव उनको अपने दिल में बसा लिया था. और एक दिन अपने प्यार को जीत लिया.


ऐसी ही कहानी भोजपुरी के मशहूर गीतकार और लोरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी की भी है. विनय बिहार अपने कॉलेज के दिनों में पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे और भोजपुरी गाने लिखा करते थे. इस दौरान वो एक किराए के कमरे में रहते थे. और वहीँ मकान मालिक की बेटी से प्यार हो गया था. उनकी पत्नी ने भी उन्हें दिल दे दिया था. इसके बाद विनय बिहारी के पिताजी ने चंचला बिहारी के पिताजी से बातचीत की और बाद में उन दोनों की शादी करा दी गई. आज वैलेंटाइन के मौके पर अपने शादी के 24 साल बाद आज एक बार फिर से अपनी पत्नी को गुलाब देकर प्रपोज किया और इस मौके पर उनकी पत्नी चंचला बिहारी भी काफी खुश दिखीं.