ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident in bihar : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर एग्जाम देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा tejashwi yadav : क्रेडिट लेने वाले तेजस्वी ने आखिर मान लिया हार ! विधानसभा चुनाव से पहले कहा - हमको अब इस काम से मतलब नहीं है .... Bihar School News : ''मुंहमा पर डाल के चदरिया लहरिया लूटो हो राजा...', हेडमास्टर ने अश्लील गाने पर किया डांस, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

VISHALI NEWS: महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप, हाजीपुर में किया ऐलान, कहा..हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा?

VISHALI NEWS: महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप, हाजीपुर में किया ऐलान, कहा..हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा?

08-Dec-2024 09:46 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: हसनपुर के विधायक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कहा कि मैंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया। महुआ का विकास करवाया। यहां से हम फिर चुनाव लड़ेंगे। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।


बता दें कि वो पहले भी महुआ सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तेजप्रताप यादव ने इस बात का ऐलान हाजीपुर में किया। वो हाजीपुर में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा किया। कहा कि मैंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया। महुआ का विकास करवाया। यहां से हम फिर चुनाव लड़ेंगे। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।


बिहार के बिगड़ी स्वास्थ व्यवस्था को लेकर पूर्व स्वास्थ मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार के लोगों को सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करवाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमान करते रहते हैं वो कैसे महिला संवाद यात्रा निकाल सकते हैं। तेज प्रताप ने दावा किया है कि जिस तरीके से झारखंड चुनाव के नतीजे देखने को मिले हैं वैसा ही स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में देखने को मिलेगा और महागठबंधन ही बिहार में चुनाव जीतेगा। 


दरअसल तेज प्रताप यादव हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की हालत डमाडोल हो गया है। इसी को लेकर मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जाना नहीं चाह रहे हैं और सभी प्राइवेट अस्पतालों के तरफ रुख कर रहे हैं। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल संचालकों को वेतन सुविधा देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में लोग इलाज करायें। 


BPSC में नॉर्मलाइजेशन लागू करने को लेकर बीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा पटना में किए गए प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर तेज प्रताप यादव ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब आदमी का अंत समय आता है तब बुद्धि भ्रष्ट हो जाता है। मुख्यमंत्री के महिला संवाद को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हत्या, लूट ,बलात्कार जैसे घटनाए बढ़ रही है। महिलाओं के साथ छेड़छखानी हो रही है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला संवाद यात्रा निकालने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं का लगातार अपमान कर रहे हैं।


बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत महुआ से की थी। 2015 में महुआ से चुनाव लड़े और जीते। जिसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन की सरकार में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी बने। 2020 में महुआ सीट उन्होंने मुकेश रोशन के लिए छोड़ दिया था और खुद हसनपुर से चुनाव लड़े और वहां से भी जीत हासिल की। हसनपुर से विधायक बनने के बाद उन्हें वन एवं पार्यावरण मंत्री बनाया गया था। अभी वो हसनपुर के विधायक हैं।