ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

सहरसा में वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का खेल! पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

सहरसा में वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली का खेल! पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

31-May-2023 07:22 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: बिहार की पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस का कारनामा सहरसा में देखने को मिला है। सहरसा की पस्तपार शिविर पुलिस ने गश्ती के दौरान एक परिवार के साथ ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया है बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। पीड़ित परिवार ने वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। 


पीड़ित परिवार मधेपुरा जिले क्षेत्र के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा सिहुंरिया टोला निवासी विकास कुमार की पत्नी पुजा कुमारी है। उसने बताया कि 28 मई रविवार की देर रात चार पहिया वाहन से पति, देवर,ननद, सास और अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सुपौल हॉस्पिटल से बीमार बच्चे को देखकर लौट रही थी। इसी बीच मधेपुरा-ग्वालपाड़ा मुख्य मार्ग स्थित जिरवा नहर पर पहले से खड़ी पस्तपार पुलिस शिविर गश्ती दल द्वारा गाड़ी रोककर रात्रि में तलाशी ली गयी। 


जब कुछ नहीं मिला तो सीट बेल्ट नहीं बांधे जाने का बहाना बनाकर रुपये की मांग की गयी। यह आरोप पीड़िता ने पस्तपार पुलिस पर लगाया है। पीड़िता ने बताया कि पैसे मांगे जान के बाद उनके पति ने पुलिस से चालान दिये जाने की बात कही गई। इस बात पर गश्ती दल में पुलिस जवानों सहित पुलिस वाहन चालक आग-बबूला हो गए और कॉलर पकड़कर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया। 


इसका विरोध करने पर सभी पुलिसकर्मियों द्वारा राइफल के बट से पूरे परिवार के सदस्यों की पिटाई कर दी। यहां तक कि हम महिलाओं को भी पुलिस के जवानों ने नहीं बख्शा। ऐसी घटना मानवाधिकार का सरासर उल्लंघन है। पीड़ित परिवार ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। 


वहीं मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की पड़ताल में फिलहाल जुट गई है। वहीं पुलिस शिविर प्रभारी ने अपने सिरे से मामले को खारिज करते हुए कहा कि वाहन जाँच के लिए रोका गया था जो पीड़ित पक्ष को नागवार गुजरा। पुलिस द्वारा मारपीट व बदसलूकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।