कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
11-Sep-2024 06:05 PM
By First Bihar
PURNEA: पैनोरमा ग्रुप के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने घोषणा की है कि इस बार पैनोरमा स्टार सीजन-7 में वैदिक मंत्रोच्चारण विधा को पहली बार शामिल किया गया है। यह अनूठी पहल उत्तरी बिहार में वैदिक परंपराओं और संस्कृतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपना वैदिक मंत्रोच्चारण का वीडियो पंजीकरण हेतु टोल फ्री नंबर 7549 0000 57 पर भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता के वर्ग
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को दो प्रमुख वर्गों में बांटा गया है:
1. पहला वर्ग: 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी
इस वर्ग में 7 से 18 वर्ष तक के बच्चे और किशोर भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में वैदिक परंपराओं और मंत्रोच्चारण की विधा के प्रति रुचि उत्पन्न करना है, ताकि वे छोटी उम्र से ही इस ज्ञान को आत्मसात कर सकें।
2. दूसरा वर्ग: ओपन टू ऑल (सभी आयु सीमा के लिए)
इस वर्ग में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग में वैदिक ज्ञान और परंपराओं को प्रोत्साहित करना है, बिना उम्र की सीमा के।
प्रतिभागी वर्ग
प्रतियोगिता में उन प्रतिभागियों के लिए भी विशेष स्थान है जिनके पास वैदिक ज्ञान है, चाहे वे किसी भी जाति या समुदाय से हों। यह प्रतियोगिता इस विचार को प्रोत्साहित करती है कि वैदिक मंत्रोच्चारण और ज्ञान सभी के लिए सुलभ है, और यह किसी जाति विशेष तक सीमित नहीं है।
पैनोरमा ग्रुप की अनूठी पहल
संजीव मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज में वैदिक शिक्षा और शास्त्रों के महत्व को पुनर्जीवित करना है। यह आयोजन प्रतिभागियों को वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से आध्यात्मिक और मानसिक लाभ प्राप्त करने का अवसर देगा। यह प्रतियोगिता तिवारी बाबा के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, और समाज के प्रबुद्ध जनों ने भी इस प्रयास की सराहना की है।