अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा
11-Sep-2024 06:05 PM
By First Bihar
PURNEA: पैनोरमा ग्रुप के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने घोषणा की है कि इस बार पैनोरमा स्टार सीजन-7 में वैदिक मंत्रोच्चारण विधा को पहली बार शामिल किया गया है। यह अनूठी पहल उत्तरी बिहार में वैदिक परंपराओं और संस्कृतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपना वैदिक मंत्रोच्चारण का वीडियो पंजीकरण हेतु टोल फ्री नंबर 7549 0000 57 पर भेज सकते हैं।
प्रतियोगिता के वर्ग
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को दो प्रमुख वर्गों में बांटा गया है:
1. पहला वर्ग: 7 वर्ष से 18 वर्ष तक के प्रतिभागी
इस वर्ग में 7 से 18 वर्ष तक के बच्चे और किशोर भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों में वैदिक परंपराओं और मंत्रोच्चारण की विधा के प्रति रुचि उत्पन्न करना है, ताकि वे छोटी उम्र से ही इस ज्ञान को आत्मसात कर सकें।
2. दूसरा वर्ग: ओपन टू ऑल (सभी आयु सीमा के लिए)
इस वर्ग में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग में वैदिक ज्ञान और परंपराओं को प्रोत्साहित करना है, बिना उम्र की सीमा के।
प्रतिभागी वर्ग
प्रतियोगिता में उन प्रतिभागियों के लिए भी विशेष स्थान है जिनके पास वैदिक ज्ञान है, चाहे वे किसी भी जाति या समुदाय से हों। यह प्रतियोगिता इस विचार को प्रोत्साहित करती है कि वैदिक मंत्रोच्चारण और ज्ञान सभी के लिए सुलभ है, और यह किसी जाति विशेष तक सीमित नहीं है।
पैनोरमा ग्रुप की अनूठी पहल
संजीव मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज में वैदिक शिक्षा और शास्त्रों के महत्व को पुनर्जीवित करना है। यह आयोजन प्रतिभागियों को वैदिक मंत्रोच्चारण के माध्यम से आध्यात्मिक और मानसिक लाभ प्राप्त करने का अवसर देगा। यह प्रतियोगिता तिवारी बाबा के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, और समाज के प्रबुद्ध जनों ने भी इस प्रयास की सराहना की है।