Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
01-Dec-2023 02:44 PM
PATNA: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे बिहार के 5 मजदूरों की आज घर वापसी हो गयी। मौत के मुंह से निकले बिहार के इन पांच मजदूरों का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। पटना एयरपोर्ट पर खुद बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम समेत कई अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर इन सभी का स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर इनके परिजन भी मौजूद थे। भोजपुर के सबाह अहमद, सासाराम के सुशील कुमार, मुजफ्फरपुर के दीपक, छपरा के सोनू और बांका के वीरेंद्र के सकुशल वापसी से परिजन काफी खुश दिखे। पटना एयरपोर्ट से सभी मजदूर अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए। 20 दिन बाद सभी अपने-अपने घर पहुंचे हैं।
दीपक जब मुजफ्फरपुर पहुंचा तो वहां फूल मालाओं के साथ उसका जोरदार स्वागत किया गया। गांव में पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ लग गयी। दीपक को सामने देख परिजन खुशी से झूम उठे। वही भोजपुर के सैफ उर्फ सबाह अहमद जब अपने गांव पहुंचा तो वहां भी उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया। सबाह अहमद को देखकर परिजन काफी खुश हुए। बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। गांव में लड्डू और मिठाईयां बांटी जाने लगी। घर के लोगों के आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे।
मुजफ्फरपुर के गीजास गांव के रहने वाले मजदूर दीपक जैसे ही अपने गांव पहुंचा वैसे ही ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । दीपक के गांव में पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दीपक को देखते ही परिजन खुशी से झूम उठे। इस दौरान दीपक ने अपनी आपबीती सुनाई। दीपक ने कहा कि पहले दो दिन काफी डर लग रहा था लेकिन उसके बाद सब कुछ धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो गया। गांव के ग्रामीण और हमारे चाहने वाले लगातार दुआ कर रहे थे। उन सभी की दुआ कबूल हुई इसी का नतीजा है कि आज हम सबके सामने हैं। मौत के मुंह से जिंदा निकलकर अपने घर पहुंचे हैं।
वहीं दीपक के पिता ने रेस्क्यू करने वाले पूरी टीम और पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो संभव नहीं था उसकी व्यवस्था की गयी और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जान बचायी गयी। बेटा घर पहुंच गया है इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती। दीपक की सकुशल वापसी से परिजनों में जश्न का माहौल है। पूरे गांव के लोग दीपक की घर वापसी से खुश हैं।
उधर भोजपुर निवासी मिस्बाह अहमद के 32 वर्षीय पुत्र सैफ ऊर्फ सबाह अहमद जब अपने गांव पेऊर पहुंचे तब गांव के लोगों ने उसका स्वागत किया। सबाह के घर लौटने से परिजन काफी खुश है। घर में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। सबाह के घर पहुंचने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग इक्ट्ठा हो गये। सभी सबाह की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। बेटे सबाह के घर आने की खुशी में पिता मिस्बाह अहमद ने ग्रामीणों के बीच लड्डू और मिठाइयां बांटी। सबाह को देखते ही घरवालों के आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। सबाह के घर की महिलाएं खुशी के गीत गाने लगी। वही अपने अब्बा को देखते ही बच्चे गले से लिपट गये। सबाह ने भी बच्चों को सीने से लगा लिया।