IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान
28-Dec-2022 08:02 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद अवैध धंधेबाज अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। अब तो कैमिकल युक्त ताड़ी बेचने का काम कर रहे है। शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर अवैध धंधेबाजों ने हमला बोल दिया। इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को चोटे आई है। पुलिस ने मौके से केमिकल युक्त ताड़ी जब्त किया है।
अवैध धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर बरामद केमिकल युक्त ताड़ी को नष्ट किया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा वार्ड 12 की है। बताया जाता है कि उत्पाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजौरा वार्ड नंबर 12 में शराब और केमिकल युक्त ताड़ी बेची जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर उत्पाद थाना प्रभारी खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने पहुंची। जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। लोग पुलिस पर पथराव करने लगे। इस घटना में कई पुलिस वाले घायल हो गये। बाद में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और फिर से छापेमारी अभियान चलाया और घरों में रखे ताड़ी को नष्ट किया गया।
बता दें कि पुलिस झोपड़ीनुमा घर को तोड़कर घर के अंदर गैलन में केमिकल युक्त ताड़ी को बरामद किया और फिर उसे नष्ट किया गया। झोपड़ीनुमा घर को भी तोड़ दिया गया। करीब 1 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच हंगामा होता रहा लेकिन काफी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद जब पुलिस ने कार्रवाई की और केमिकल युक्त ताड़ी को नष्ट किया तब हंगामा शांत हुआ। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। जिन घरों से केमिकल युक्त ताड़ी बरामद की गयी है उन घर के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।