मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
21-Apr-2023 01:54 PM
By First Bihar
SASARAM: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के रहने वाले बाप-बेटा समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रोहतास के नोखा से कार पर सवार होकर एक परिवार विंध्याचल जा रहा था, तभी उनकी कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। सभी को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मृतकों की पहचान विसंभरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राजकिशोर चौधरी, उनके 5 साल के बेटे आरूष चौधरी और मृतक राजकिशोर चौधरी के 22 वर्षीय साले शैलेश कुमार के रूप में की गई है जबकि घायल हुए लोगों में श्रद्धा देवी), खुशबु कुमारी, राधिका देवी और रुचि चौधरी शामिल हैं। जनकारी के मुताबिक सभी लोग आरूष चौधरी का मुंडन कराने के लिए विंध्याचल जा रहे थे। चंदौली के पास जीटी रोड फोरलेन पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में कार सवार सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने राजकिशोर चौधरी, उनके बेटे आरूष चौधरी और शैलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार चलाते वक्त ड्राइवर को छपकी आ गई और इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चंदौली पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विसंभरपुर गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजन आनन-फानन में यूपी के लिए रवाना हो गए हैं। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।