ब्रेकिंग न्यूज़

Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार

उधर पति इलेक्शन ड्यूटी में और इधर पत्नी की घर में मिली लाश : हत्या की आशंका

उधर पति इलेक्शन ड्यूटी में और इधर पत्नी की घर में मिली लाश : हत्या की आशंका

01-Jun-2024 03:48 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA : इलेक्शन ड्यूटी पर कैमूर गए सिपाही की पत्नी की पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतका की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मामले को लेकर एसपी कार्यालय से बताया गया है कि शनिवार की सुबह सहरसा जिला बल के सिपाही-286 मिलन कुमार, जो पुलिस केन्द्र, सहरसा के सरकारी आवास में रहते हैं और अभी चुनाव ड्यूटी में कैमूर जिले में गये हुए हैं, उनकी पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में उनके घर से बरामद हुई है। 


1 जून की सुबह सिपाही मिलन कुमार ने अपनी पत्नी के मोबाईल पर कई बार कॉल किया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। तब मिलन कुमार घबरा गये और अपने पड़ोसी को फोन कर घर जाने को कहा। जब पड़ोसी घर गए तो सिपाही की पत्नी घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को इस बात की सूचना देते हुए सिपाही मिलन कुमार के घर का दरवाजा खोला गया तो सिपाही की पत्नी मृत पाई गई। 


सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-01 एवं 02, पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 


इस घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम, फिंगर प्रिंट की टीम एवं डॉग स्कॉयर्ड को भी बुलाया गया है। इस घटना के बाद सिपाही मिलन कुमार काफी सदमे में है। जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया।