ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी Bihar Chunav: सीट शेयरिंग के 12 घंटे बाद ही JDU के लिए आई बुरी खबर, यह नेता देने जा रहे इस्तीफा; इस इलाके में बढ़ेगी NDA की मुश्किलें Lalu Yadav IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू-तेजस्वी पर आरोप तय, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर किया हंगामा

ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर किया हंगामा

06-May-2022 08:27 PM

MUNGER: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित लोगों ने 50 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। 


गुस्साएं लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया हंगामा मचाया। दरअसल एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 


घटना से गुस्साएं लोगों ने खड़गपुर-गंगटा मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। घटना मुंगेर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमणकाबाद के पास खड़गपुर गंगटा मार्ग की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद डाला। 


शुक्रवार की देर शाम खड़गपुर -जमुई मुख्य मार्ग के एनएच 333 स्थित रमनकाबाद-खैरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदा हाईवा ने साइकिल सवार को रौंद दिया.जिसमें साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं ग्रामीणों ने बार-बार हो रहे दुर्घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर कई ट्रकों और हाईवा को क्षतिग्रस्त कर दिया


जानकारी के अनुसार मंझगांय गांव निवासी अंजनी यादव अपनी साइकिल  खड़गपुर  से घर की ओर जा रहा था तभी रमनकाबाद-खैरा मोड़ के समीप जमुई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदा हाईवा ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई. दुर्घटना ऐसी थी कि हाइवा ने साईकिल सवार व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचल डाला.


 घटना की सूचना पाकर खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साइकिल सवार को कुचलने वाला हाईवा जिसका नंबर बीआर 10GB 5398 उसे जब्त कर लिया है. जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा. लेकिन ग्रामीण दुर्घटना के बाद काफी आक्रोशित हैं.वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.नाराजगी ऐसी है कि दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़े दर्जनों हाईवा सहित कई ट्रकों पर ग्रामीणों का गुस्सा उतर रहा है.क्षकई ट्रक और हाइवा को पुलिस की मौजूदगी में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मौके पर डीएसपी राकेश कुमार,  दल बल के साथ पहुंच मामले को शांत करवाने में लगे। वहीं ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल मौजूद है.