जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
09-May-2024 09:22 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई की बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पर युवक की थाने में लाठी डंडे से जमकर पिटाई किये जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक को इस कदर पीटा गया कि वो बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे महिला थानेदार इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक भी ले गयी। जहां युवक का इलाज हुआ। फिलहाल युवक पुलिस के कस्टडी में है।
दरअसल,जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव के सचिन कुमार पिता ईश्वर पासवान और अंजली कुमारी पिता उमेश ठाकुर एक दूसरे से पांच साल से प्यार करते थे। दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं और पड़ोसी भी है। दोनो 7 अप्रैल को घर से फरार हो गए और शादी कर लिए। दोनो शादी के बाद देवघर में जाकर रहने लगे। लड़की के फरार होने के बाद लड़की के परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी बटिया थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस की दबिश सचिन के घर बढ़ने के कारण लड़के के परिवार वाले ने दोनो को बुधवार शाम पुलिस के हवाले कर दिया। लड़के के परिवार वाले को लगा कि पुलिस की सुरक्षा में दोनो सलामत रहेंगे, लेकिन यहां तो पूरा मामला ही उल्टा पड़ गया। पुलिस कस्टडी में देर शाम तक बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी ने लड़के से पूछताछ के दौरान उसे बेरहमी से पीटा जाने का आरोप युवक के परिजनों ने लगाया है।
इधर मामले को बढ़ते देख बटिया पुलिस ने गुरुवार को दोनो प्रेमी जोड़े को जमुई कोर्ट लाया गया। जहा धारा 164 के तहत बयान कराया जाएगा। इस मामले की जानकारी के लिए बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बताया यह भी गया की दोनो बालिक है।
सचिन की मां बेबी देवी ने बताया कि बुधवार रात में थाना आए थे। मेरा बेटा लड़की लेकर भाग गया था। हम जान बचाने के लिए थाना को सुपुर्द कर दिए। बेटे से थाना में पूछताछ किया गया। उसके बाद मेरे बेटे को बहुत मारा है, बेहोश कर दिया। पानी की छींटे मारकर होश में लाने की कोशिश किया। बेटे को देखने भी नहीं दिया और मैडम कहां लेकर गयी पता नहीं चला। मैडम ने पानी छिड़क छिड़कर लाठी से पीटती रही। जिस कारण बुधवार पूरी रात युवक के परिजन बाटिया थाने के चक्कर लगाते रहे।
इधर बेटे के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की घटना सुनने के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल था।वही प्रेमिका अंजलि ने बताया कि सचिन से शादी किए हैं हम लोग अपने मन से थाना पहुंचे थे । सात अप्रैल को भाग कर देवघर चले गए थे। प्रेमी सचिन से पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताया। वही इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि युवक बीमार था। सुबह से कुछ खाया पिया नहीं था। यह जानकारी मिली है। बटिया थाना अध्यक्ष के द्वारा युवक के साथ मारपीट नहीं की गई है। लड़का लड़की दोनों बालिक है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
