Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत मुंगेर में पानी उगलता कहुआ का पेड़: VIDEO VIRAL होने के बाद देखने के लिए उमड़ी भीड़ राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी सुनवाई स्थगित Bihar Police News: बिहार के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन, DIG ने दो इंस्पेक्टर का वेतन रोका, अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश Bihar Police News: बिहार के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन, DIG ने दो इंस्पेक्टर का वेतन रोका, अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश STET अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, रिवाइज्ड आंसर की और नोटिफिकेशन की मांग Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस का बड़ा एलान, जिनकी फ्लाइट कैंसिल हुई उन्हें मिलेगा इतना मुआवजा Indigo Flight: इंडिगो एयरलाइंस का बड़ा एलान, जिनकी फ्लाइट कैंसिल हुई उन्हें मिलेगा इतना मुआवजा Bihar News: गृह विभाग में एक और OSD की तैनाती, ‘स्पेशल टास्क अफसरों’ की मदद से सम्राट चौधरी करेंगे क्राइम कंट्रोल
26-Jun-2023 09:42 PM
By MANOJ KUMAR
ARWAL: टेरर फंडिग मामल में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अरवल के परियारी पंचायत के मुखिया पति आनंदी पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आनंदी पासवान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)के कार्यकर्ता हैं और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के करीबी बताये जाते हैं। पूर्व में भी आनंदी नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। आनंदी पासवान के खिलाफ अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आनंदी पासवान हम पार्टी से अपनी राजनीतिक वजूद स्थापित करने में जुटा था। आनंदी पासवान की पत्नी परियारी पंचायत की मुखिया है। एनआईए के इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के परियारी पंचायत के मुखिया पति निरखपुर गांव निवासी आनंदी पासवान के घर एनआईए ने बीते12 फरवरी 2022 को छापेमारी की गई थी। इस दौरान कोई अवैध हथियार और गोला बारूद के साथ कागजात बरामद किए गये थे। उनके घर पर तैनात निजी गार्ड के पास से भी बिना लाइसेंस के अवैध हथियार बरामद हुआ था। जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया। जिसकी पहली सुनवाई न्यायालय के द्वारा नहीं हो पाई। जिसके बाद एनआईए ने आनंदी पासवान को दोबारा सुनवाई के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि एनआईए ने माओवादी संगठन को पुनर्जीवित करने और संगठन को बड़े पैमाने पर खड़ा करने को लेकर अरवल जिले के निरखपुर गांव में आनंदी पासवान के घर छापेमारी की थी। आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने आनंदी पासवान को चौथे आरोपी के रूप में आरोप पत्र दाखिल किया। जिसके बाद आनंदी पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
एनआईए ने अब तक की जांच में यह पाया गया कि प्रतिबंधित मगध क्षेत्र में आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी) खुद को पुनर्जीवित करने के लिए अपने आपराधिक और हिंसक डिजाइनों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीदारी और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा था। मगध क्षेत्र में कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर् संयुक्त रूप से संचालित किए जा रहे आतंकी फंडिंग नेटवर्क से संबंधित अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में 20 जनवरी 2023 को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
वही एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि आनंदी पासवान के खिलाफ किंजर थाना में वर्ष 2010 में हुई हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं। करपी थाना क्षेत्र में हत्या, गंभीर दंगा, 17 सीएलएएक्ट के तहत तीन गंभीर मामले दर्ज है। वहीं अरवल थाना क्षेत्र में भी 17 सीएलएएक्ट सहित दो गंभीर मामले दर्ज हैं।