ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना आ रहे पीएम मोदी, नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत: सम्राट चौधरी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दरभंगा में शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या Indian law on public romance : पब्लिक प्लेस में एक गलती, और सीधा पहुंच सकते हैं जेल...क्या है लिव-इन रिलेशनशिप और PDA कानून,पढ़िए पूरी खबर Bihar News:सवालों के घेरे में परिवहन विभाग ! एक मोटरयान निरीक्षक पर एक्शन तो दूसरे पर खामोशी क्यों ? DM ने की थी छापेमारी..DTO ने दर्ज कराया था केस, फिर भी सुशासनी सरकार ने नहीं लिया एक्शन Bihar stf vehicle accident in mp : गुजरात मिशन पर जा रही बिहार STF की गाड़ी मध्यप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान शहीद, चार घायल

टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, HAM कार्यकर्ता आनंदी पासवान गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, HAM कार्यकर्ता आनंदी पासवान गिरफ्तार

26-Jun-2023 09:42 PM

By MANOJ KUMAR

ARWAL: टेरर फंडिग मामल में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अरवल के परियारी पंचायत के मुखिया पति आनंदी पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आनंदी पासवान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)के कार्यकर्ता हैं और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के करीबी बताये जाते हैं। पूर्व में भी आनंदी नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। आनंदी पासवान के खिलाफ अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आनंदी पासवान हम पार्टी से अपनी राजनीतिक वजूद स्थापित करने में जुटा था। आनंदी पासवान की पत्नी परियारी पंचायत की मुखिया है। एनआईए के इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


बता दें कि अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के परियारी पंचायत के मुखिया पति निरखपुर गांव निवासी आनंदी पासवान के घर एनआईए ने बीते12 फरवरी 2022 को छापेमारी की गई थी। इस दौरान कोई अवैध हथियार और गोला बारूद के साथ कागजात बरामद किए गये थे। उनके घर पर तैनात निजी गार्ड के पास से भी बिना लाइसेंस के अवैध हथियार बरामद हुआ था। जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया। जिसकी पहली सुनवाई न्यायालय के द्वारा नहीं हो पाई। जिसके बाद एनआईए ने आनंदी पासवान को दोबारा सुनवाई के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। 


गौरतलब हो कि एनआईए ने माओवादी संगठन को पुनर्जीवित करने और संगठन को बड़े पैमाने पर खड़ा करने को लेकर अरवल जिले के निरखपुर गांव में आनंदी पासवान के घर छापेमारी की थी। आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने आनंदी पासवान को चौथे आरोपी के रूप में आरोप पत्र दाखिल किया। जिसके बाद आनंदी पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 


एनआईए ने अब तक की जांच में यह पाया गया कि प्रतिबंधित मगध क्षेत्र में आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी) खुद को पुनर्जीवित करने के लिए अपने आपराधिक और हिंसक डिजाइनों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीदारी और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा था। मगध क्षेत्र में कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर् संयुक्त रूप से संचालित किए जा रहे आतंकी फंडिंग नेटवर्क से संबंधित अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में 20 जनवरी 2023 को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। 


वही एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि आनंदी पासवान के खिलाफ किंजर थाना में वर्ष 2010 में हुई हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं। करपी थाना क्षेत्र में हत्या, गंभीर दंगा, 17 सीएलएएक्ट के तहत तीन गंभीर मामले दर्ज है। वहीं अरवल थाना क्षेत्र में भी 17 सीएलएएक्ट सहित दो गंभीर मामले दर्ज हैं।