Bihar election 2025 : तेज प्रताप यादव के नामांकन जुलूस में प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टीकर, दो गिरफ्तार; चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज Success story: पहले अटेंप्ट में UPSC पास, IPS बनी और फिल्मों में छाई; जानिए सिमाला प्रसाद की कहानी Gaya shooting : गया में दिनदहाड़े गोलीकांड, बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां; एक की मौत Bihar Assembly Election 2025 : NDA से अधिक महागठबंधन दिखा रही युवाओं पर भरोसा, इन सीटों पर 70 पार वाले मैदान में; देखिए पूरी लिस्ट Diwali Firecrackers : दीपावली की रात कबाड़ी की दुकान में भीषण आग, पटाखों की चिंगारी से लाखों का नुकसान Bihar Assembly Election 2025 : चिराग पासवान का बड़ा खुलासा,कहा - इस वजह से 2020 में CM नीतीश के खिलाफ दिया था कैंडिडेट,BJP को लेकर भी कही यह बात Bihar Elections 2025: राहुल -तेजस्वी में नहीं बन रही बात ! स्टार प्रचारक की लिस्ट के बाद ही कांग्रेस के बड़े नेता का बिहार दौरा तय नहीं; आखिर क्या बन रही वजह ? Bihar Election 2025 : महागठबंधन में असमंजस के बीच वीआईपी ने जारी की 11 प्रत्याशियों की पूरी सूची, देखिए लिस्ट में किनको मिली जगह Bihar News: बिहार में जाम हटवाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान घायल Bihar Election 2025: जननायक की धरती से आखिर क्यों कर रहे PM मोदी बिहार रैली की शुरुआत, तेजस्वी और राहुल को लेकर बना यह ख़ास प्लान; विपक्ष कैसे निकालेगा तोड़
18-May-2020 03:55 PM
PATNA : वैशाली के हाजीपुर से हथियार तस्कर गिरोह को दबोचे जाने के बाद रविवार को हड़कंप मच गया था. रविवार की शाम जैसे ही यह खबर सामने आई कि जेडीयू नेता अमरदीप फूलन समेत तीन लोगों को वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. कुख्यात हथियार तस्कर चंदन सिंह के ठिकाने से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
इस मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. कुख्यात हथियार तस्कर चंदन सिंह छात्र आरजेडी का नेता भी रहा है. वह लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की टीम का सदस्य रहा है. दरअसल साल 2018 में चंदन सिंह ने छात्र आरजेडी का दामन थामा था. चंदन सिंह को तेज प्रताप यादव की टीम में जगह दी गई थी और वह छात्र आरजेडी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. इस मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि आरजेडी के युवा नेता के साथ जेडीयू के कलमजीवी प्रकोष्ठ के नेता ने मिलकर हथियार तस्करी का एक नेटवर्क खड़ा कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात चंदन सिंह के घर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. चंदन सिंह मौके से निकल भागने में कामयाब रहा लेकिन वहां से अमरदीप फूलन राणा सिंह और अमरनाथ सिंह की गिरफ्तारी हुई.
हाजीपुर नगर थाना इलाके के रामभद्र मोहल्ले में पटना एसटीएफ और हाजीपुर नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम हथियारों का जखीरा बरामद किया था. चंदन सिंह के घर से ही हथियारों की बरामदगी हुई और यहीं से जेडीयू के नेता अमरदीप फूलन सहित अन्य दोनों गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन चंदन सिंह पुलिस के हाथ नहीं लगा. राजनीति में अपना कद बढ़ाने के लिए बेचैन चंदन सिंह अपने आप को वीवीआईपी के तौर पर रखना चाहता था और इसी वजह से वह अपने से मुलाकात करने वाले आने वाले लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से कराता था. वॉकीटॉकी के साथ उसके गुर्गे घर पर तैनात होते थे.
चंदन सिंह की पहुंच सीधे तेज प्रताप यादव के साथ थी और यही वजह है कि उसने छात्र आरजेडी में खुद को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर तेज प्रताप के हाथों नियुक्ति पत्र लिया था. खास बात यह है कि हथियार तस्करी के नेटवर्क में जेडीयू नेता के शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू के घेरे बंदी की थी लेकिन अब खुद इस पूरे गिरोह का सरगना आरजेडी से जुड़ा हुआ निकल गया है. अब ऐसे में आरजेडी के नेता इस मामले पर क्या सफाई देंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि चंदन सिंह ने आरजेडी छोड़ दी है. फिलहाल राजपूत करणी सेना का युवा अध्यक्ष बताया जा रहा है.