ब्रेकिंग न्यूज़

गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका

तेजस्वी ने शाहनवाज से मांगी बिरयानी पार्टी! एक दूसरे से मिलकर दोनों नेता हुए गदगद, कहा- दावत पर बुलाइये

तेजस्वी ने शाहनवाज से मांगी बिरयानी पार्टी! एक दूसरे से मिलकर दोनों नेता हुए गदगद, कहा- दावत पर बुलाइये

05-Mar-2021 06:18 PM

PATNA : इन दिनों बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है और सदन के अंदर पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे से सवाल जवाब कर रहे हैं. ये तो सदन के अंदर की बात है लेकिन सदन के बाहर का तो नज़ारा कुछ और ही है. शुक्रवार को विधानसभा से बाहर निकलते वक्त नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से हो गई. एक दूसरे से मिलाकर दोनों नेता गदगद हो उठे. फिर क्या था! मौके की नजाकत को देखते हुए तेजस्वी ने शाहनवाज़ हुसैन से दावत की बात कह दी और ये बात वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गई. 


शुक्रवार को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकल रहे थे तो गाड़ी में बैठने से ठीक पहले दरवाजे पर ही उनकी मुलाकात बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से हो गई. शाहनवाज़ को देखते ही तेजस्वी मुस्कराने लगे. तेजस्वी को देखकर शाहनवाज़ भी जोर का ठहाका लगा बैठे. इन दोनों के अलावा वहां बीजेपी एमएलसी संजय मयूख भी मौजूद थे. दोनों नेताओं का उत्साह देखकर वो भी हंसने लगे. फिर तेजस्वी ने शाहनवाज़ से कहा कि आपने तो दावत भी नहीं भेजा. इसपर संजय मयूख ने कहा कि यही तो गड़बड़ हो रहा है और हंसने लगे. 


इस दौरान शाहनवाज़ ने तेजस्वी से कहा कि अभी हम रुके हुए हैं. फिर तेजस्वी ने उनको कहा कि भागलपुर ही बुला लेते. हम वहीं आ जाते. फिर तेजस्वी ने शाहनवाज़ को मंत्री बनने पर बधाई भी दिया और कहा कि उनके मुंह में घी शक्कर. सदन में जो उद्योग मंत्री ने कहा, बिहार के हित के लिए वो काम पूरा कर दें.


तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि जब शाहनवाज़ हुसैन जी केंद्र में मंत्री थे तब भी बिहार के साथ सौतेला व्यवहार रहा था. हालांकि शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि बिहार में उद्योग का विस्तार होगा. उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए और इतंजार करना चाहिए कि क्या रिजल्ट आने वाला है. अगर वो अपना काम कर देते हैं तो मेरे लिए ख़ुशी की बात है. यह पूरे बिहार के लिए ख़ुशी की बात है.