ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद दबंगों ने घर मे लगाई आग; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद दबंगों ने घर मे लगाई आग; वीडियो वायरल Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई

तेजस्वी ने शाहनवाज से मांगी बिरयानी पार्टी! एक दूसरे से मिलकर दोनों नेता हुए गदगद, कहा- दावत पर बुलाइये

तेजस्वी ने शाहनवाज से मांगी बिरयानी पार्टी! एक दूसरे से मिलकर दोनों नेता हुए गदगद, कहा- दावत पर बुलाइये

05-Mar-2021 06:18 PM

PATNA : इन दिनों बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है और सदन के अंदर पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे से सवाल जवाब कर रहे हैं. ये तो सदन के अंदर की बात है लेकिन सदन के बाहर का तो नज़ारा कुछ और ही है. शुक्रवार को विधानसभा से बाहर निकलते वक्त नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से हो गई. एक दूसरे से मिलाकर दोनों नेता गदगद हो उठे. फिर क्या था! मौके की नजाकत को देखते हुए तेजस्वी ने शाहनवाज़ हुसैन से दावत की बात कह दी और ये बात वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गई. 


शुक्रवार को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से बाहर निकल रहे थे तो गाड़ी में बैठने से ठीक पहले दरवाजे पर ही उनकी मुलाकात बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन से हो गई. शाहनवाज़ को देखते ही तेजस्वी मुस्कराने लगे. तेजस्वी को देखकर शाहनवाज़ भी जोर का ठहाका लगा बैठे. इन दोनों के अलावा वहां बीजेपी एमएलसी संजय मयूख भी मौजूद थे. दोनों नेताओं का उत्साह देखकर वो भी हंसने लगे. फिर तेजस्वी ने शाहनवाज़ से कहा कि आपने तो दावत भी नहीं भेजा. इसपर संजय मयूख ने कहा कि यही तो गड़बड़ हो रहा है और हंसने लगे. 


इस दौरान शाहनवाज़ ने तेजस्वी से कहा कि अभी हम रुके हुए हैं. फिर तेजस्वी ने उनको कहा कि भागलपुर ही बुला लेते. हम वहीं आ जाते. फिर तेजस्वी ने शाहनवाज़ को मंत्री बनने पर बधाई भी दिया और कहा कि उनके मुंह में घी शक्कर. सदन में जो उद्योग मंत्री ने कहा, बिहार के हित के लिए वो काम पूरा कर दें.


तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि जब शाहनवाज़ हुसैन जी केंद्र में मंत्री थे तब भी बिहार के साथ सौतेला व्यवहार रहा था. हालांकि शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि बिहार में उद्योग का विस्तार होगा. उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए और इतंजार करना चाहिए कि क्या रिजल्ट आने वाला है. अगर वो अपना काम कर देते हैं तो मेरे लिए ख़ुशी की बात है. यह पूरे बिहार के लिए ख़ुशी की बात है.