ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar Crime News: नेपाल में हिंसा के बीच भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश, बार्डर से पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस शहर में एरियल सर्वे जल्द, सभी मकानों को मिलेगा हाईटेक क्यूआर कोड BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के सीनियर लीडर ने बता दिया पूरा प्लान, जानिए कैसे इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे बड़े-बड़े नेता Bihar Weather: अगले 2 घंटों में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार के जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: पटना के इन रास्तों में अब नहीं होगी जाम की समस्या, अब इस जगह बना रहा एलिवेटेड पुल Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी

शिक्षकों को 10 महीने से नहीं मिल रहा वेतन, माध्यमिक शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

शिक्षकों को 10 महीने से नहीं मिल रहा वेतन, माध्यमिक शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

18-Jun-2020 06:02 PM

PATNA : पांचवे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत नियुक्त पटना जिला परिषद के अंतर्गत कार्यरत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को राज्य सरकार के निर्देश और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश व आवंटन के बावजूद पिछले 10 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए दोषी पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है.


पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के महासचिव चंद्र किशोर कुमार ने आज इस संबंध में शिक्षा विभाग के मंत्री और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन के तहत पटना जिला के जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 150 शिक्षकों का नियोजन हुआ था और ये सभी शिक्षक अगस्त 2019 से ही अपने विद्यालयों में लगातार कार्य कर रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के द्वारा सितंबर माह में पत्र जारी कर सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों व प्राचार्यों को निर्देश दिया था कि ऐसे सभी नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच संबंधित संस्थान व कार्यालयों से अपने स्तर से कराई जाए. जिसका अनुपालन करते हुए सभी विद्यालय प्रधानो ने जांच हेतु संबंधित कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को पत्र प्रेषित किया. अधिकांश  शिक्षकों का जांच प्रतिवेदन प्राप्त भी हो गया और इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गई.


उन्होंने कहा कि इस बीच कोरोना वैश्विक महामारी और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने माह अप्रैल में पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी लॉक डाउन के मद्देनजर पंचम चरण के अंतर्गत नियुक्त सभी शिक्षकों को सशर्त अप्रैल माह तक का वेतन अविलंब भुगतान की जाए. चाहे उनका शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच हुई हो या नहीं.


कुमार ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने ऐसे सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु अप्रैल माह में ही सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों से  मास्टर डाटा फॉर्म सहित अन्य कागजातों की मांग भी कर ली गई. लेकिन विभागीय आदेश के दो माह बीत जाने के बावजूद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ऐसे तमाम शिक्षकों का वेतन अब तक जारी नहीं किया गया है. जिससे इन शिक्षकों तथा उनके परिवारों को गहरी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है.


उन्होंने मांग की है कि  सरकार के आदेश व विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्पष्ट लिखित निदेश के बावजूद भी जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी, कार्यशिथिलता, स्वेच्छाचारिता तथा सरकार व विभागीय आदेश की अवहेलना करने पर अविलंब  कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित शिक्षकों को शीघ्रताशीघ्र  लंबित वेतन भुगतान जारी किया जाए.