ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया की वापसी!, मेकर्स के सामने रखी ये शर्त..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया की वापसी!, मेकर्स के सामने रखी ये शर्त..

23-May-2022 05:33 PM

DESK: तारक मेहता का उल्टा चश्मा आजकल नई-नई ख़बरों के लिये सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जब भी किसी टीवी शो की बात की जाती है तो, उसमे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरूर सामने आता है. शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे ये सीरियल पसंद नहीं हो. यह 2008 से ही लोगों का मनपसंद शो बना हुआ है. हालांकि इस शो के कई कलाकार इसे छोड़कर चले गये हैं. खबर आई कि शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता इस शो को छोड़ने वाले हैं. हालांकि शैलेश लोढ़ा ने इसे अफवाह बताया था जबकि बबीता का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता का इस पर कोई जवाब नहीं आया है।  अब शो में दया की वापसी की बाते सामने आ रही हैं।


ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस शो में जेठालाल की वाइफ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी यानी इस शो के फैन्स की चहेती किरदार दया सीरियल में कमबैक कर सकती हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि दिशा के द्वारा इस शो में वापसी करने को लेकर के मेकर्स के सामने तीन शर्तें रखी गयी हैं. बता दें कि साल 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी के द्वारा इस शो से मेटरनिटी लीव ली गयी थी. जिसके बाद वह इस टीवी शो में कभी वापस नहीं आईं. इसके बाद इस सीरियल के मेकर्स के द्वारा दिशा वकानी को वापस लाने की काफी कोशिश की गयी थी लेकिन दिशा ने मना कर दिया था. लेकिन खबरों के अनुसार वो इस सीरियल में वापसी करने वाली है. 

 

जानकारी के अनुसार, दिशा वकानी ने इस शो के मेकर्स के सामने तीन शर्ते रखी हैं. पहली शर्त थी कि वे प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करेंगी. वही उनकी दूसरी शर्त यह है कि वे शूटिंग के लिए सिर्फ दिन का 3 घंटा ही समय देंगी. दिशा वकानी के द्वारा खुद के साथ – साथ अपने बच्चों के लिये भी मेकर्स के सामने शर्त रखी गयी है‌. जिनमे इस अदाकारा की तीसरी शर्त यह है कि वह इस शो में तभी वापस आएंगी जब उनके बच्चे के लिए सेट पर एक नर्सरी का प्रबंध किया जायेगा. अब आगे देखना यह होगा कि शो के मेकर्स दिशा की शर्तों को मानते हैं या नहीं. इस खबर से दिशा वकानी के फैन्स काफी खुश हैं और उन्हें दिशा वकानी के शो में वापसी का बेसब्री से इंतजार है.