Junior Engineer Missing: पथ निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर लापता, डिप्रेशन का थे शिकार Air Conditioner: गर्मी से बेहाल बिहार! एयर कंडीशनर की मांग में रिकॉर्ड तोड़ उछाल! Bihar Crime News: नवविवाहिता की मौत के बाद अँधेरे में दाह संस्कार कर रहे थे ससुराल वाले, पुलिस को देख हुए फरार DY Chandrachud: पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ अब बनेंगे प्रोफेसर? छात्रों को देंगे न्याय की क्लास! Bihar News: शिक्षिका ने विद्यार्थियों के कड़ा-रक्षा सूत्र पहनने पर लगाईं रोक, मारपीट के भी आरोप Bihar crime: सरकारी नौकरी ज्वॉइन करने से पहले ही...! पटना की युवती की बेरहमी से हत्या, करीबी दोस्त पर शक Bihar Crime News: खुद को बड़ा बाबू बता साइबर अपराधियों ने युवक से ठगे लाखों रुपए, एक गलती और सब बर्बाद Bulldozer action on Reetlal Yadav: आरजेडी विधायक रीतलाल के गांव में चला बुलडोजर! 17 दुकानें चंद मिनटों में जमींदोज Bihar Crime News: पैक्स अध्यक्ष पुत्र की गोली मारकर हत्या, परिजनों और समर्थकों का जमकर हंगामा Bihar Road News: 182 करोड़ खर्च कर गंगा तटबंध पर नई सड़क का निर्माण, ट्रैफिक जाम से मिलेगा हमेशा के लिए निजात
22-Apr-2021 08:18 PM
PATNA : बिहार में कोरोना के भीषण के बीच ऑक्सीजन औऱ रेमडेसिविर जैसी दवा की कमी से लोग तड़प तड़प कर मर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में अब ऑक्सीजन औऱ दवा की किल्लत नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों से बात कर दोनों का इंतजाम करा दिया है. सुशील मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को बिहार की मदद करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
रेमडेसिविर की 24602 वायल मिली
सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया को धन्यवाद दिया है. मोदी ने कहा है कि मंत्री के हस्तक्षेप से बिहार को 30 अप्रैल तक के लिए रेमडेसिविर इंजेक्सन की 24604 वायल पांच कम्पनियों से आवंटित की गई है. इसके साथ ही मनसुख भाई ने आश्वस्त किया है कि बिहार को रेमडेसिविर की कमी नहीं होने दी जाएगी.
सुशील मोदी के मुताबिक केंद्र सरकार ने बिहार के कोरोना संक्रमितों की जरूरत को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की 24,604 वाइल आवंटित की. बिहार को कैडिला की 14000 वायल, हेटेरो की 6500, माइलम की 1000, सिप्ला की 2000 और जुबिलेंट कंपनी की बनी रेमडेसिविर इंजेक्शन की 1000 वायल का आवंटन हुआ है.
ऑक्सीजन भी मिल गया
बकौल सुशील मोदी बिहार में अब ऑक्सीजन की भी कमी नहीं रहेगी. उनके मुताबिक उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से दूरभाष पर बात कर बिहार को 300 एमटी प्रति दिन आक्सीजन उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया था. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार को हर दिन 300 मैट्रिक टन आक्सीजन चाहिये लेकिन पिछले सात दिनों में बोकारो और जमशेदपुर से सिर्फ 310 मैट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति हो पायी. सुशील मोदी से बातचीत के दौरान पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया है कि 6722 एमटी आक्सीजन का आवंटन 20 राज्यों को किया गया है, उसमें बिहार को भी शामिल किया जा रहा है.
रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख भाई मांडविया को धन्यवाद , जिनके हस्तक्षेप से बिहार को 30 अप्रैल तक के लिए रेमडेसिविर इंजेक्सन की 24604 वायल पांच कम्पनियों से आवंटित की गई है। श्री मनसुख भाई ने आश्वस्त किया है कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होने दी जाएगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 22, 2021
विपक्षियों पर हमला
सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के कुछ राजनीतिक दल के नेता दवा दुकानदारों को धमकी देकर रेमडेसिविर इंजेक्सन बड़ी संख्या में देने का दबाब बना रहें हैं ताकि उन्हें अपने समर्थकों को बांटा जा सके. उन्होंने दवा दुकानदारों से अपील किया है कि वे वैसे लोगों के बारे में सूचना दें जो दवा की किल्लत एवं कालाबाजारी कर रहें है.
रासुका के तहत कार्रवाई करे सरकार
सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में ऑक्सीजन सिलिंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होगी. डर कर इसकी खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है. इसके बावजूद यदि कोई इन वस्तुओं की कालाबाजारी या जमाखोरी करता है तो राज्य सरकार को उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.
कुछ राजनीतिक दल के नेता दवा दुकानदारों को धमकी देकर रेमडेसिविर इंजेक्सन बड़ी संख्या में देने का दबाब बना रहें हैं ताकि उन्हें अपने समर्थकों को वितरित किया जा सके। दवा दुकानदारों से अपील है कि वैसे लोगों के बारे में सूचना दें जो दवा की किल्लत एवं कालाबाजारी कर रहें है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 22, 2021