मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप India vs England Live Streaming: बदल गया इंडिया VS इंग्लैंड मैच को लाइव देखने का ठिकाना, अब इस प्लेटफार्म पर ले सकेंगे आनंद
18-Jun-2020 06:39 PM
MUMBAI : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठ रहे सवालों पर फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने चुप्पी तोडी है. संजय लीला भंसाली ने कहा है कि लोग नहीं जानते कि वो और सुशांत एक दूसरे को कितना चाहते थे. भंसाली ने कहा है कि फिल्म पद्मावती के समय उनका साथ देने के लिए सुशांत ने अपने नाम में राजपूत लिखना बंद कर दिया था.
सुशांत की मौत पर केस के बाद सफाई
दरअसल संजय लीला भंसाली ने उन मुकदमों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें उनके समेत बॉलीवुड के कुछ और दिग्गजों को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए जिम्मेवार बताया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर और पटना की अदालत में केस दायर कहा गया है कि करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली जैसे लोगों की प्रताड़ना के कारण सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करनी पड़ी.
इसके बाद संजय लीला भंसाली के ऑफिस से बयान जारी किया गया है. इस बयान में संजय लीला भंसाली ने कहा है कि सुशांत के निधन पर शोक जता रहे लोगों को पता ही नहीं है कि वो और संजय को कितना चाहते थे और एक दूसरे के काम को भी पसंद करते थे.
मेरे कारण नाम में राजपूत लिखना बंद कर दिया था
संजय लीला भंसाली ने बताया कि न सिर्फ एक बार बल्कि चार बार ऐसे मौके आए जब वे सुशांत सिंह राजपूत को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. वे चाहते थे कि सुशांत उनके साथ काम करें. वो सुशांत को अपनी चार फिल्मों का हिस्सा बनाना चाहते थे. लेकिन डेट उपलब्ध नहीं होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी. संजय लीला भंसाली ने खास तौर पर इस बात का जिक्र किया है कि फिल्म पद्मावती पर विवाद के दौरान जब जयपुर में भंसाली पर हमला हुआ तो उनका साथ देने के लिए सुशांत ने अपने नाम के साथ राजपूत लिखना बंद कर दिया था.
संजय लीला भंसाली की ओर से जारी बयान में सुशांत सिंह राजपूत और एकता कपूर के रिश्तों की बात की गई है. भंसाली ने दावा किया है कि एकता और सुशांत करीबी दोस्त थे. दोनों न सिर्फ दोस्त थे बल्कि एक-दूसरे के काम को भी बेहद पसंद करते थे.