Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
15-May-2024 10:14 PM
By First Bihar
SITAMARHI/ SHEOHAR: सीतामढ़ी पुलिस ने लूट कांड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही शिवहर में भी हथियार के साथ 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीतामढ़ी और शिवहर पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
सबसे पहले बात सीतामढ़ी की कहते हैं जहां पुलिस ने लूटकांड गिरोह का खुलासा किया है। डीएसपी अनुमंडल सदर आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रियाज मंसूरी, मनीष सिंह, मोहम्मद तारीक, साहिल कुमार ,कुंदन सिंह ,राहुल कुमार और संजीत कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और लैपटॉप बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी हाल के दिनों में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। हाल ही में सीएसपी संचालक को इन लूटेरों ने निशाना बनाया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। फिलहाल सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
वही लोकसभा चुनाव के बीच शिवहर पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। शिवहर एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि तरियानी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरवारा स्थित महादेव मठ के पास आयोजित यज्ञ मेला में घूम रहे देसी सिक्सर व जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है.वहीं तरियानी छपरा पुलिस ने ताजपुर मस्जिद के पास से तलाशी के क्रम में दो सहोदर भाई को देसी कट्टा लोडेड व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि 14 मई को नरवारा स्थित महादेव मठ के पास आयोजित यज्ञ मेला में घूम रहे मुकेश कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता राम प्रवेश राय तथा दिलीप कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता श्रमवीर राय दोनों साकीन बरियारपुर थाना तरियानी को पकड़ा गया है. तलाशी के क्रम में मुकेश कुमार के कमर में से देसी सिक्सर पाया गया. जिसको खोलने पर एक जिंदा गोली लोड किया हुआ पाया गया तथा सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी मोबाइल बरामद किया गया.
वहीं दूसरे व्यक्ति दिलीप कुमार के तलाशी के क्रम में जेब से दो जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों को तरियानी थाना कांड संख्या- 93/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ थाना अध्यक्ष तरियानी छपरा के द्वारा ताजपुर मस्जिद के पास से तलाशी के क्रम में राजू कुमार के पास से देसी कट्टा लोडेड और उसके सहोदर भाई मनदीप कुमार से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों पिता दिलीप पासवान साकिन ताजपुर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में तरियानी छपरा कांड संख्या 43/24 दर्ज कर अग्रतर तक कार्रवाई की जा रही है.