Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
26-Nov-2022 12:12 PM
BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक पति द्वारा अपने पत्नी को शादी समारोह में जाने से मना करना बेहद भारी पड़ गया। यहां महिला से शादी में न जाने से नाराज होकर खुद की जान खुद से ही ले लिया। यह पूरा मामला भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के डाटवाट में चुना फैक्ट्री के समीप का बताया जा रहा है।
दरअसल, यहां एक महिला ने शुक्रवार की रात में आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद इस पुरे मामले को लेकर मृतका प्रियंका मोदी के पति जयकांत भारती उर्फ़ भैरो चौरसिया ने बताया कि 26 नवम्बर को उनके मौसेरे भाई की शादी थी। इसी शादी में समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें सपरिवार हाजीपुर जाना था। इसी शादी में शामिल होने की जिद्द प्रियंका ने भी परिवार के पास रखा। लेकिन, परिवार वालों ने इसके लिए मनाही दे दी। इस मसले को लेकर पति- पत्नी के बीच आपसी विवाद भी हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर अपने बेडरूम के बजाय गेस्ट रूम में सोने चले गए।
इसके बाद रात में करीब दस बजे जब बच्चे के रोने की आवाज आई तो उनके पिता घनश्याम चौरसिया ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जब वह आया तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था और बच्चा रो रहा था। अंदर दरवाजा का लॉक तोड़कर गया तो उनकी पत्नी छज्जे में लगे हुक में दुपट्टा के साहरे फांसी लगा चुकी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उसे एक निजी डॉक्टर के पास दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस मामले को लेकर मृतक के पति ने बताया कि, उसके पास महज नौ माह का एक बच्चा था। जिसकी तबीयत हमेशा खराब रहती थी। इसी कारण से वह शादी समारोह में शामिल होने नहीं गया। इसी वजह से दोनों पति - पत्नी में शुक्रवार की शाम में काफी विवाद हुआ। हमारे तरफ से शादी समारोह के बदले रिसेप्शन में शामिल होने की बात लगातार कही जा रही थी। लेकिन, वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई।
वहीं, घटना के बाद हबीबपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया। वहीं, पुलिस फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है। मृतिका के पति ने कहा साजो - सामान के लिए लगातार पत्नी नाराज होती थी। मृतिका प्रियंका के पति जयकांत भारती ने बताया कि घर में टाइल्स लगाने, दीवान, गोदरेज समेत अन्य साजो सम्मान के लिए पत्नी हमेशा उनसे नाराज होती थी। लेकिन वह हमेशा पत्नी को घर में सब कुछ जल्द व्यवस्थित करने की बात कहता था।