ब्रेकिंग न्यूज़

SIWAN: बड़हरिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत, बिहार की जनता भ्रष्टाचार और अफसरशाही से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, अब बदलाव चाहती है: PK पटना के अनीसाबाद में Aakash एजुकेशनल सर्विसेज के नये ब्रांच का उद्घाटन, छात्रों की मांग पर सातवें सेंटर की ओपनिंग Bihar News: बिहार सोलर शो-2025 का हुआ आयोजन, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा हुए शामिल, कहा.... यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार KHAGARIA: मानसी के पूर्व सीओ प्रभात कुमार पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई BIHAR: संदिग्ध हालात में खड़े सरपंच और समर्थकों से पूछताछ के दौरान बवाल, दारोगा पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना आ रहे पीएम मोदी, नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का संकेत: सम्राट चौधरी बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, दरभंगा में शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या Indian law on public romance : पब्लिक प्लेस में एक गलती, और सीधा पहुंच सकते हैं जेल...क्या है लिव-इन रिलेशनशिप और PDA कानून,पढ़िए पूरी खबर Bihar News:सवालों के घेरे में परिवहन विभाग ! एक मोटरयान निरीक्षक पर एक्शन तो दूसरे पर खामोशी क्यों ? DM ने की थी छापेमारी..DTO ने दर्ज कराया था केस, फिर भी सुशासनी सरकार ने नहीं लिया एक्शन

शादी की खुशियां मातम में बदली, तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत

शादी की खुशियां मातम में बदली, तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से एक युवक की मौत

02-May-2023 02:00 PM

By RAKESH KUMAR

ARRAH: आरा में एक तिलक समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब डीजे पर डांस के दौरान नशे में धुत गांव का ही एक शख्स हर्ष फायरिंग करने लगा। गोली वहां मौजूद एक युवक को लग गयी जिसकी उसकी मौत हो गयी। इस घटना से शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। शादी वाले घर में चिख पुकार मच गया।


आरा में तिलक समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान चली गोली से सीआरपीएफ जवान के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई। घटना चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव की सोमवार देर रात की है। मृतक की पहचान भदवर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान आंनद कुमार के 17 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। जो 10 वीं कक्षा का छात्र था।


मृतक का चचेरे भाई दीपक कुमार ने बताया कि गांव में तिलक समारोह था उसी में आर्यन गया हुआ था। इस दौरान नाच का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था। डांस प्रोग्राम देखने के दौरान नशे में धुत बदवर गांव का करीया यादव खुशी से झूम रहा था और कट्टा निकालकर फायरिंग करने लगा। गोली सीधे आर्यन के गर्दन में जाकर लग गयी और उसकी मौत हो गई।


मृतक का बड़ा भाई अभय कुमार ने बताया कि कल उनके गांव के गुड्डू नामक युवक का तिलक समारोह था। जहां नाच प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था.इसमें हम दोनों भाई आर्यन और अभय गए हुए थे। हम खाना खाकर चले आएं और उसे भी घर आने के लिए बोले लेकिन वो नहीं आया और नाच देखने लगा। नाच प्रोग्राम में नर्तकी को पैसा देने के क्रम में गांव के एक शख्स के द्वारा फायरिंग की गई जो गोली सीधे हमारे भाई के गर्दन में लग गई। 


आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही चांदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


तिलक समारोह में आयोजित डांस प्रोग्राम में गोली लगने से युवक की मौत की पुष्टि करते हुए चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि शादी समारोह में आयोजित नाच प्रोग्राम के दौरान विवाद में गोली चली है। इस दौरान 17 वर्षीय आर्यन नामक युवक की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।