हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल INDvsENG: रुट के शतक से द्रविड़ को नुकसान, जयवर्धने और स्मिथ जैसे दिग्गज भी रह जाएंगे पीछे
12-Sep-2024 09:27 AM
By First Bihar
JAMUI : बिहार के जमुई से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक सरकारी स्कूल में बच्चों के खाने में छिपकली का टुकड़ा मिलने से एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर आक्रोश जताया है। पहले भी इस स्कूल में भोजन में छिपकली और चूहा मिलने की शिकायतें मिल चुकी हैं।
वहीं, सदर प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बच्चों के भोजन में छिपकली मिली। भोजन के बाद एक दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा भी किया। डायल 112 की पुलिस को भी बुला लिया गया।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को भोजन में खिचड़ी और चोखा दिया गया था। कुछ बच्चे भोजन लेकर घर भी आ गए थे। जब बच्चे खाना खाने लगे तो प्रियांशु कुमार की थाली में रखे चोखा में छिपकली के तीन टुकड़े निकल गए। तब तक बच्चे आधा से अधिक भोजन कर चुके थे। एक घंटा के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीण भुनेसर यादव, दिनेश यादव व बच्चे चांदनी कुमारी, सुमित कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में पहले भी भोजन में मरी हुई छिपकली और चूहा निकल चुका है।
वहीं घटना को लेकर उस समय भी इसकी शिकायत विद्यालय के प्रभारी पंकज प्रकाश से की गई थी। लेकिन सुधार नहीं हुआ। बीआरपी सुधीर कुमार ने बताया कि चोखा में छिपकली का टुकड़ा निकला है। इसकी जांच की जाएगी और जिस एनजीओ द्वारा भोजन का वितरण किया जा गया है, उस पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उधर, ग्रामीण भुनेसर यादव, दिनेश यादव व बच्चे चांदनी कुमारी, सुमित कुमार ने बताया कि इस विद्यालय में इससे पहले भी भोजन में मरी हुई छिपकली और चूहा निकल चुका है। उस वक्त भी इसकी शिकायत विद्यालय के प्रभारी पंकज प्रकाश से की गई थी। प्रभारी द्वारा विभाग से शिकायत करने की बात कही गई थी और आइंदा स्वच्छ भोजन मिलने की बात कही गई थी लेकिन लगातार घटिया दूषित भोजन बच्चों को दिया जा रहा है।