ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, कर दिया यह बड़ा कांड Bihar Crime News: बिहार में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने उठा लिया आत्मघाती कदम, कर दिया यह बड़ा कांड Bihar NEET counselling 2025: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में 85% सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें... कब से होगा रजिस्ट्रेशन? August Born People: कैसे होते हैं अगस्त महीने में जन्मे लोग? जानिए.. उनके खास गुण और व्यक्तित्व August Born People: कैसे होते हैं अगस्त महीने में जन्मे लोग? जानिए.. उनके खास गुण और व्यक्तित्व Life Style: डाइट में शामिल करें ये जरुरी चीजें, हार्ट अटैक का खतरा होगा कम Bihar News: 10 करोड़ कैश का प्रलोभन केस...जेडीयू के बाद अब BJP विधायक का नंबर, EOU भाजपा के इस MLA से भी कर सकती है पूछताछ... Bihar Politics: मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले का स्वागत, रोहित कुमार सिंह ने बताया न्याय की जीत Bihar Politics: मालेगांव ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले का स्वागत, रोहित कुमार सिंह ने बताया न्याय की जीत Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट का 229 एकड़ जमीन पर होगा विस्तार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

ससुराल आए युवक की पिटाई, पुलिस पर गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती

ससुराल आए युवक की पिटाई, पुलिस पर गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती

26-May-2024 02:41 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: ससुराल आए युवक को पुलिस ने ऐसा पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। घायल युवक ने गिद्धौर पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान शराब के नशे में धुत दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और इसी दौरान उन्हें चोट लग गयी। युवक की किसी पुलिस कर्मी ने पिटाई नहीं की है युवक जो आरोप लगा रहा हैं वो गलत और बेबुनियाद है।


घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए बरहट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। घायल युवक की पहचान जागो मांझी के बेटे मकेश्वर मांझी के रूप में हुई है जो लखीसराय जिले के सिंधौल इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि मकेश्वर मांझी शनिवार की देर शाम अपने ससुराल बरहट थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर आया हुआ था। तभी गिद्धौर पुलिस की गश्ती दल ने ससुराल आए युवक मकेश्वर मांझी की पिटाई कर दी। पुलिस को पिटाई करते देख परिजनों ने हल्ला मचाया जिसके बाद गांव वाले मौके पर जुट गई। गांव के लोगों की भीड़ जुटता देख पुलिस मौके से फरार हो गयी। 


घटना को लेकर शीला देवी ने बताया कि घायल मकेश्वर मांझी मेरी ननद के पति हैं। पेशाब करने के लिए वो देर शाम घर से बाहर निकले थे। तभी पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मियों ने उन्हें जबरन बिठा लिया और गांव के बाहर ले गये जहां उनकी जमकर पिटाई कर दी। गिद्धौर थाने की पुलिस कर्मियों ने उसे इस कदर पीटा कि उसकी हालत गंभीर हो गयी। पुलिस की पिटाई से सिर पर गहरी चोट लग गयी। आनन-फानन में जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि थानेदार जो आरोप लगा रही है कि मकेश्वर मांझी ने शराब पी रखी थी जबकि मकेश्वर मांझी शराब नहीं पिये हुआ था। 


इन पर आज तक कोई मामला दर्ज नहीं है। इसके बावजूद पुलिस ने उसकी पिटाई की। मामले पर गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी का कहना है कि शनिवार की देर शाम पेट्रोलिंग के दौरान दो युवक शराब के नशे में घूम रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे और इसी दौरान गिरने से चोट लग गयी और वो घायल हो गये। थानेदार ने पुलिस पर पिटाई का आरोप को गलत बताया कहा कि यह सब बेबुनियाद है ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस ने युवक की पिटाई नहीं की। यह आरोप गलत है और निराधार है।