पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
30-Mar-2023 05:00 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस टीम और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अहम सफलता हाथ लगी है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता के पास स्थित एक सामुदायिक भवन से अवैध हथियार बरामद किया गया है। बिहार एसटीएफ और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों के साथ कुछ अपराधी समुदायिक भवन को ठिकाना बनाये हुए है। इस सूचना के आधार पर दोनों टीमें ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर दी।
छापेमारी के दौरान एक देसी कारवाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद किया गया। इस बरामदगी को लेकर सदर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 2 दिन पूर्व ही इसी सामुदायिक भवन से महज कुछ दूरी पर श्मशान घाट है जहां से सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण की भठ्ठी को पकड़ा था। श्मशान घाट के पास शराब की भट्ठी को देख पुलिस भी हक्का बक्का रह गई। जहां शव जलायी जाती है वही अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था।
आसपास के लोग धुआं देखकर यह समझ रहे थे कि शव का दाह संस्कार किया जा रहा है। लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि श्मशान घाट में शराब बन रहा है। लेकिन पुलिस ने जब छापेमारी की तब पता चला कि अवैध शराब का निर्माण चल रहा था। अवैध शराब भट्ठी के के खिलाफ कार्रवाई के दो दिन बाद इसी क्षेत्र में एक सरकारी सामुदायिक भवन से अवैध हथियार बरामद किया गया है। इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
सामुदायिक भवन से बरामद अवैध हथियार किसका है इस बात का पता अभी नहीं चल सका है। लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि कही अवैध शराब कारोबारियों ने तो इसे छिपाकर नहीं रखा था। बताया जाता है कि बड़े कारोबारियों के संरक्षण में अवैध देसी शराब बनाने का कारोबार श्मशान घाट पर चल रहा था। वही बरामद हथियार को देखकर यह कहा जा रहा है कि किसी अपराधी की घटना को अंजाम देने के फिराक में अपराधी थे और अपराधियों के मंसूबों पर पुलिस और एसटीएफ ने पानी फेरने का काम किया। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस अवैध हथियार को किसने सामुदायिक भवन में रखा है।
हथियार फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एक कार्बाइन एक पिस्टल और 9 गोली बरामद किया है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।