ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पत्नी के सामने सोते पति की गोली मारकर ले ली जान; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar firing case : समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर सात राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत; पुलिस जांच में जुटी Bihar CM Nitish Kumar : विधान परिषद सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में हुए शामिल वाह बिहार पुलिस: थाने की गाड़ी पर चढ़ कर बनाया अश्लील वीडियो, छापेमारी के दौरान हुआ वाकया School Uniform : सरकारी स्कूलों में ड्रेस वितरण को लेकर लागू होंगे नए नियम, जीविका दीदियों को मिला बड़ा काम; पढ़िए क्या है नया नियम Bihar officers meeting : Bihar में आज से लागू हुआ नया सिस्टम, सप्ताह में दो दिन अफसरों से होगी फेस टू फेस बात; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया BJP National President : नितिन नवीन आज करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, सबसे युवा अध्यक्ष बनने का भी कायम होगा रिकॉर्ड Bihar urban development : बिहार में भवन नियमावली उल्लंघन पर नहीं होगी जेल, कड़े दंड से राहत की तैयारी bihar news : बिहार में अब घर बैठे-बैठे मंगाइए दूध,सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम; प्लान हुआ तैयार Patna NEET student : नीट छात्रा मामले में बड़ा खुलासा, शंभू गर्ल्स हॉस्टल संचालक के बेटा का नाम आया सामने; उठने लगी गिरफ्तारी की मांग

RSS वाले बयान पर पप्पू यादव ने BJP नेताओं पर बोला हमला, कहा- SSP साहब सिख हैं तो क्या जो मन आएगा बोल देंगे?

RSS वाले बयान पर पप्पू यादव ने BJP नेताओं पर बोला हमला, कहा- SSP साहब सिख हैं तो क्या जो मन आएगा बोल देंगे?

15-Jul-2022 03:43 PM

PATNA: पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों के RSS वाले बयान को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। सत्ताधारी दल BJP एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अड़ी हुई है और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही है। वही एनडीए की सहयोगी दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जन अधिकार पार्टी (JAP) पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के समर्थन में अब उतर गयी है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि एसएसपी साहब सिख हैं इसलिए जो मन में आ रहा है बीजेपी के नेता बोल रहे हैं। सिख हैं तो क्या जो मन में आएगा बोल देंगे?


जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक बार फिर कहा कि एसएसपी साहब ने कुछ गलत नहीं कहा है। जितना बीजेपी के नेता हो हल्ला मचा रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि जो नफरत पैदा करता है वो सबसे बड़ा आतंकवादी है। पप्पू यादव ने बीजेपी पर आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। वही एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार द्वारा पटना एसएसपी को शॉ कोज नोटिस जारी किए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि गंगवार जी ने गलत शो कॉज नोटिस इसलिए जारी किया क्योंकि गंगवार जी का भाई यूपी में बीजेपी नेता हैं। 


बता दें कि एसएसपी के समर्थन में आरजेडी और हम पार्टी भी सामने आई है। आरजेडी ने कहा है कि एसएसपी का RSS की तुलना PFI से करना बिल्कुल सही है।जबकि हम पार्टी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को यह पच नहीं रहा है कि कैसे पटना एसएसपी की कुर्सी पर एक दलित का बेटा बैठा हुआ है। एसएसपी को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है और दवाब की राजनीति की जा रही है। बीजेपी के नेता जबरदस्ती इस तरह की बातें रखना चाह रहे हैं और एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं। एसएसपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे बीजेपी के नेताओं को अविलंब मानवजीत ढिल्लों से माफी मांगनी चाहिए। हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी (HAM) एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दलित होने के कारण परेशान किए जाने की बात कर रही है तो वही जन अधिकार पार्टी (JAP) सिख होने के कारण एसएसपी को परेशान किए जाने की बात कह रही है।


दरअसल फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी। एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं। पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह गए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी।


पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी। पटना SSP ने कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे। उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे।


गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, 'RSS मतलब राष्ट्र प्रेम..RSS मतलब राष्ट्र कल्याण..RSS मतलब देश सेवा..RSS मतलब जनकल्याण ..RSS मतलब मानवता और सौहार्द्र..RSS मतलब संविधान के हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ "एजेंडावादियों और तुष्टिकरण" के पैरोकारों के।' 


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आरएसएस के बारे में बताया है। पटना एसएसपी का बयान आने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए आरएसएस संगठन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसा संगठन है, जो देशप्रेम, उच्च आदर्श और सर्वधर्म समभाव का प्रवर्तन करने में लगभग एक सदी से निष्ठापूर्वक लगा है। जिस संगठन ने अटल बिहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे अनेक यशस्वी नेतृत्व देश को दिये।