ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

रिश्तों का कत्ल, जीजा के चक्कर में पति को मौत के घाट उतारा

रिश्तों का कत्ल, जीजा के चक्कर में पति को मौत के घाट उतारा

02-May-2024 02:43 PM

By First Bihar

MOTIHARI: मोतिहारी में जीजा और साली के रिश्ते को प्रियंका और शंभू ने मिलकर बदनाम कर दिया। जीजा के प्यार में साली प्रियंका इस कदर पागल थी कि दोनों के रास्ते में रोड़ा बन रहे पति को ही रास्ते से हटा दिया। जीजा शंभू को पाने के चक्कर में प्रियंका ने पति राजेश की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से मोतिहारी के पकड़ी दयाल के सिरहा गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तब पूरे मामले से पर्दा उठा। 


राजेश की निर्मम हत्या उसकी पत्नी ने ही जीजा के साथ मिलकर कर दी थी। प्रियंका अपने जीजा से बीते 4 साल से बेतहाशा प्यार करती थी दोनों ने साथ जीने और मरने तक की कसमें खा ली थी। लेकिन प्रियंका के माता-पिता इस अवैध रिश्ते से अनजान थे। प्रियंका की शादी राजेश से कर दी गयी। शादी के बाद भी प्रियंका का अपने जीजा से बातचीत जारी रहा। पत्नी को अक्सर फोन पर जीजा के साथ व्यस्त रहते देख राजेश आए दिन उसे समझाया करता था कि वो जीजा से इतनी देर बात ना करे उनसे दूरी बनाकर रहे लेकिन पति की बातें अक्सर प्रियंका को नागवार गुजरती थी। पति की बात सुनकर वह गुस्सा हो जाती था फिर पति से ही झगड़ने लगती थी।


एक दिन प्रियंका अपने जीजा के साथ मिलकर राजेश रास्ते से हटाने का प्यान बनाया। प्रियंका ने अपने पति राजेश को धोखे से किसी सुनसान जगह पर बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को जंगल में छिपा दिया। उधर अचानक राजेश के गायब होने से परिजन परेशान हो गये। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू और मृतक की पत्नी के मोबाइल को खंगाला तब पता चला कि सबसे ज्यादा राजेश की पत्नी प्रियंका अपने जीजा शंभू से बातें किया करती थी। 


राजेश से तो वो सबसे कम बात करती थी। तभी पुलिस की शक का सुई प्रियंका की तरफ घुमा जिसके बाद मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तब इस पूरे मामले से पर्दा उठ सका। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसी ने जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है और शव को जंगल की झाड़ियों में छिपा दिया है। मृतक की पत्नी प्रियंका ने अपना जुर्म स्वीकर किया है। उसने बताया कि पिछले 4 मार्च को ही उसकी राजेश कुमार से शादी हुई थी जबकि पिछले 4 साल से उसका प्रेम प्रसंग  जीजा के साथ चल रहा था। 


जीजा और साली दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। जीजा को पाने के लिए साली ने अपने पति की ही हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका जीजा शंभू अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पति-पत्नी और वो का मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग भी हैरान है। लोगों को जब पता चला कि जीजा को पाने के लिए साली ने अपने पति को मार डाला है तो वो भी दंग रह गये पूरे इलाके में इस घटना की ही चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट