Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर
29-Jul-2024 12:10 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां बाल गृह से ताला तोड़कर पांच बच्चे फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को रात 12 बजे अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही अब इस मामले में फरार बच्चों की खोजबीन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के बालगृह से पांच लड़का पीछे के दरवाजे तोड़कर फरार हो गए। इस घटना के बाद बालगृह प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास स्थित बाल गृह की है। यहां रात तकरीबन 12:00 बजे बाल गृह में रह रहे पांच लड़का पीछे के दरवाजे तोड़कर फरार हो गया।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि जब रात में पीछे से कूदने की आवाज आई तो पता चला कि इस बालगृह में रह रहे पांच लड़का पीछे के दरवाजे को तोड़कर फरार हो गया है। उन्होंने बताया है कि इस घटना की सूचना वहां पर आ रहा है गार्ड को दिया गया। उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन किया गया है लेकिन अभी तक किसी का आता पता नहीं चल सका है। वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लोहिया नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर लोहिया नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, घटना के संबंध में बाल गृह के पदाधिकारी कुछ भी बताने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बताते चले कि, जिस तरीके से बाल गृह में रह रहे पांच लड़का फरार होने के बाद एक बार फिर वहां के व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है। घटना की सूचना मिलते हैं सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लोहिया नगर की थाने की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई आखिर बच्चे कैसे बाल गृह से फरार हुआ है।