BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रैलियों के लिए हेलीकॉप्टरों की बुकिंग शुरू, रोज 20 चॉपर भरेंगे उड़ान Bihar News: क्या सच में बिहार की महिला ले रहीं राजनीति में इंट्रेस्ट, इस रिपोर्ट से जानिए हकीकत; बढ़ जाएगी नीतीश -तेजस्वी की टेंशन Child Aadhaar Card Rules : बच्चों के आधार कार्ड नियम बदले: अब माता-पिता के दस्तावेज अनिवार्य, सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र से नहीं बनेगा आधार PhonePe: क्यों RBI ने PhonePe पर लगाया लाखों का जुर्माना? जानें... पूरी डिटेल ADR REPORT 2025 : राजनीतिक दल में केंद्र से लेकर प्रदेश तक..., वंशवाद की राजनीति में कौन आगे? लालू परिवार नहीं यह हैं सबसे आगे Bihar News: बिहार सरकार से 10 हजार रुपए लेकर क्या करने वाली हैं महिलाएं, जानिए पूरी सच्चाई; इस रिपोर्ट में मिलेगी पूरी जानकारी BIHAR ELECTION : चुनाव आयोग की नई पहल, जीविका दीदियां महिलाओं को वोटिंग के लिए करेंगी प्रेरित Bihar News: बिहार में यहाँ फोरलेन सड़क के लिए नए सिरे से जमीन अधिग्रहण, लंबे समय से रुका काम जल्द होगा पूरा SCERT : SCERT ने बदला बिहार स्कूल परीक्षा कार्यक्रम, सातवीं-आठवीं की गणित और सोशल साइंस परीक्षा स्थगित Bihar News: बिहार में 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों का आरा तक हुआ विस्तार, यात्रियों को बड़ी राहत..
20-Aug-2022 05:45 AM
PATNA: बिहार की सत्ता में काबिज जेडीयू औऱ उसके नेता नीतीश कुमार को आखिरकार अपनी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से कितना डर है. आरसीपी सिंह को सबक सिखाने के लिए जेडीयू की जिला कमेटी की बकायदा बैठक की गयी. बैठक के बाद जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने बकायदा एलान किया है-आरसीपी सिंह हमारे जिले में घुसने की कोशिश मत करना वर्ना बहुत बुरा होगा.
सुपौल में जेडीयू की बैठक
आरसीपी सिंह के मसले पर सुपौल में जेडीयू कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक बुलाई गई. ये बैठक जेडीयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की ओर से बुलायी गयी थी. जिलाध्यक्ष ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं को संबोधित करते हुए कहा- मैं यहां से आरसीपी सिंह को चेतावनी दे रहा हूं. अगर वे सुपौल जिले में आने की कोशिश करते हैं तो अच्छा नहीं होगा.
जिला जेडीयू के इस खास बैठक में पार्टी के नेताओं ने आरसीपी सिंह के खिलाफ जमकर भाषण दिया. आऱसीपी सिंह को तरह-तरह की उपाधियों से नवाजा गया. आरसीपी सिंह के बयानों को खूब कोसा गया. इस बैठक में आऱसीपी सिंह के खिलाफ बकायदा निंदा प्रस्ताव लाकर उसे पारित कराया गया.
आरसीपी सिंह का अंजाम बुरा होगा
लेकिन सबसे ज्यादा आक्रामक तो जेडीयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव थे. राजेंद्र प्रसाद यादव ने खुले मंच से आऱसीपी सिंह को खुली धमकी दी. जेडीयू के जिलाध्यक्ष ने कहा- आरसीपी सिंह, सुपौल बिजेंद्र बाबू और नीतीश कुमार की धरती है. उनके लोग ही सुपौल में बहुमत में हैं. इसे ध्यान में रखना और सुपौल आने की कोशिश मत करना, नहीं तो बहुत बुरा होगा.
बता दें कि आरसीपी सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वे पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बिहार दौरे पर निकल चुके हैं. गुरूवार को उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को जेडीयू का विलय राजद में करा देना चाहिये. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि आरसीपी सिंह का जवाब ललन सिंह देंगे. 3 दशक तक साये की तरह नीतीश के साथ आरसीपी सिंह की बगावत से जेडीयू के अंदर कितनी बेचैनी है ये अब दिखने लगा है. पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आरसीपी को जवाब दे रहे हैं तो जिलों में बैठक कर धमकी दी जा रही है.