यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम
18-Jul-2022 06:47 AM
PATNA : देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होना है। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का वक्त रखा गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों की तरफ से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं। सोमवार यानी आज मतदान का दिन रखा गया है। बिहार विधानसभा के 242 सदस्य अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे। बिहार विधानसभा की लाइब्रेरी सभागार में मतदान केंद्र बनाया गया है। इससे पहले रविवार को केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक नीरजा शेखर, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के साथ उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने विधानसभा परिसर स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया। केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक नीरजा शेखर 1993 बैच की आईएएस की अधिकारी और अभी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव हैं।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर को इंतजाम किए गए हैं उसके मुताबिक मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। पटना के डीएम ने मतदान केंद्र के आसपास सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। बिना अनुमति के कोई भी मतदान केंद्र के पास नहीं जा सकेगा। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बैलेट बॉक्स दिल्ली से बिहार आया है और उसी में मतपत्र डाले जाएंगे। मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच इसे मतगणना के लिए दिल्ली वापस भेज दिया जाएगा।
वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी, इसके बाद 25 जुलाई को देश के अगले राष्ट्रपति शपथ लेंगे। द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी के साथ–साथ जेडीयू, हम, एलजेपी के दोनों धड़ों, अकाली दल, बसपा, तेदेपा, वाईएसआरसीपी, बीजद, शिवसेना और झामूमो ने दिया है। चुनाव शुरू होने से पहले ही मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की बात करें तो कुछ विपक्षी पार्टियों ने ही उन्हें समर्थन नहीं दिया, जिसके बाद मुर्मू का पलड़ा भारी पड़ गया है। कांग्रेस, सपा, आरजेडी, एनसीपी, टीएमसी, द्रमुक, टीआरएस, आप और वामदल ने सिन्हा को अपना समर्थन दिया है।