ब्रेकिंग न्यूज़

weather update : राज्य में घना कोहरा और सर्द रातें, 20 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात

रंगीन मिजाज जीजा ने साली को किया whatsapp, गलती से जब साढू ने पढ़ लिया मैसेज, फिर क्या हुआ जानिए...

रंगीन मिजाज जीजा ने साली को किया whatsapp, गलती से जब साढू ने पढ़ लिया मैसेज, फिर क्या हुआ जानिए...

07-Jun-2022 04:35 PM

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में एक रंगीन मिजाज जीजा को साली का वाट्सएप करना काफी भारी पड़ गया। जिस वक्त वाट्सएप मैसेज आया उस समय मोबाइल साली के कमरे में था लेकिन साली बाथरुम में गयी हुई थी और कमरे में साढ़ू मौजूद था। फिर क्या साली के पति यानी साढू ने पत्नी के मोबाइल को चेक करना शुरू किया और आए वाट्सएप मैसेज को देखकर वह हैरान रह गया। मैसेज को पढ़ते ही उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। 


वह भागते हुए अपने पत्नी के जीजा के पास पहुंच गया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। दवा दुकान चलाने वाले साढू की इस तरह के खातिरदारी की वह जिन्दगीभर याद रखेगा। लेकिन पिटाई होने के बाद मैसेज भेजने वाला जीजा अचानक गायब हो गया अब उसकी पत्नी पति की कुशल वापसी की गुहार लगा रही है। पीड़िता ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। 


गायब जीजा की पत्नी ने बताया कि उसकी छोटी बहन का पति अचानक आधा दर्जन लोगों को लेकर दवा दुकान पर पहुंचा था और आव देखा ना ताव उसके पति की पिटाई करने लगा। घटना तीन जून की शाम की है जहां उसके पति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी। यही नहीं उसके लैपटाप, मोबाइल, पैन कार्ड व आधार कार्ड, पहचान पत्र भी अपने साथ ले गये। दवा दुकान से जाने के दौरान साढू ने धमकी देते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो बुरा हाल होगा। पिटाई की घटना के बाद 4 जून को पति घर से निकला लेकिन आज तक नहीं लौटा है। पीड़िता किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है और पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग कर रही है।


घटना साहर घाट थाना क्षेत्र की है जहां पीड़िता ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया है कि वर्तमान में नगर थाना के गुड्डी गाछी मुहल्ला में उसके पति की दवा की दुकान है। उसकी छोटी बहन को उसका पति मैसेज व फोटो भेजा करता था। जब उनकी छोटी बहन की शादी मधुबनी शहर के ही एक मुहल्ले में हो गई तो इसके बाद भी उनकी छोटी बहन के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे तंग करने का सिलसिला जारी रखा। 


इसके लिए वह अपने पति को कई बार मना भी की लेकिन उसके पति ने अपनी साली के मोबाइल पर गलत मैसेज भेजना जारी रखा। इस बात की जानकारी छोटी बहन के पति को हो गई। फिर क्या था दवा की दुकान करने वाले अपने साढू के पास पहुंचा और जमकर उसकी खातिरदारी की तब से मैसेज करने वाला जीजा गायब है। पत्नी पुलिस से पति की कुशल बरामदगी की मांग कर रही है।