ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत IPL 2025: प्लेऑफ्स से पहले RCB के लिए खुशखबरी, चैंपियन गेंदबाज ने किया टीम में वापस लौटने का ऐलान Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी का निबंधन अब आसान; लागू होगा हिंदू विवाह अधिनियम 1955 India: अर्थव्यवस्था के मामले में अब भारत से आगे मात्र 3 देश, तीसरे पायदान तक जाने में नहीं लगेगा ज्यादा समय Bihar Rain: आज इन जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से विशेष अपील

रंगीन मिजाज दारोगा को महिला के घर से निकलते ग्रामीणों ने पकड़ा, घंटों बनाया बंधक, फिर वीडियो किया वायरल

रंगीन मिजाज दारोगा को महिला के घर से निकलते ग्रामीणों ने पकड़ा, घंटों बनाया बंधक, फिर वीडियो किया वायरल

27-Jun-2023 02:56 PM

By DEEPAK RAJ

BAGAHA: बगहा के वाल्मीकिनगर थाने में तैनात दारोगा चितरंजन कुमार पर अवैध संबंध का आरोप लगा  ग्रामीणों ने देर रात जमकर हंगामा मचाया। एक महिला कुक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर दारोगा को लोगों ने बंधक बना लिया। दारोगा का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएसआई चितरंजन कुमार वाल्मीकिनगर थाने में तैनात हैं। जो देर रात बगहा नगर थाना क्षेत्र के अहिरानी टोला वार्ड नंबर 30 में रहने वाली एक महिला कुक के घर में घुसे थे। 


देर रात घर से निकलने के दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और घंटों बंधक बनाए रखा। तभी कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस दौरान दारोगा ने लोगों को वीडियो नहीं बनाने की बात कही और मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन लोग नहीं माने लोगों ने देर रात महिला कुक के घर से निकलते दारोगा का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब दारोगा जी का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग कई कमेंट्स भी कर रहे हैं। 


बताया जाता है कि पूर्व में इनकी तैनाती नगर थाना में थी जहां उक्त महिला उनके लिए खाना बनाया करती थी। इसी दौरान एएसआई चितरंजन महिला के संपर्क में आए। नगर थाने से वाल्मीकिनगर थाने में इनका तबादला हो गया लेकिन वो महिला कुक से मिलने उसके घर पर अक्सर आया करते थे। इस बार भी वे महिला कुक से मिलने पहुंचे थे। रात में महिला के साथ रहने के बाद देर रात 2 बजे महिला के घर से निकलते गांव वालों ने देख लिया फिर लोग हंगामा करने लगे। 


आक्रोशित ग्रामीणों ने दारोगा को घंटो बंधक बना लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने दारोगा के साथ धक्का-मुक्की भी की। लोगों का कहना था कि हमारे गांव में आकर दारोगा माहौल को गंदा कर रहे हैं और खाकी वर्दी को बदनाम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के साथ दारोगा का अवैध संबंध हैं। महिला का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। महिला घर में अकेली रहती है। ऐसे में महिला के यहां खाना खाने के बहाने दारोगा चितरंजन आए दिन आया करता है और रातभर वही गुजारता है। 


सुबह होने से पहले वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। इस पर बहुत दिनों से ग्रामीणों को शक था और इस बार ग्रामीणों ने उसे महिला के घर से निकले धर दबोचा। महिला का कहना है कि लोग गलत आरोप लगा रहे हैं। वही एसपी किरण कुमार जाधव ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि मामला सही पाया गया तो उक्त दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी।