बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
24-Aug-2024 09:54 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: बिहार की राजनीति में अगर कोई डायलॉग सबसे ज्यादा चर्चे में रहा है तो वह है राम और हनुमान का संबंध. चिराग पासवान हजारों दफे ये कह चुके हैं कि वे हनुमान हैं और नरेंद्र मोदी उनके राम हैं. लेकिन अब जो खबर आ रही है वह चौंकाने वाली है. चिराग पासवान अपने राम को झटका देने की तैयारी में हैं. 25 अगस्त को चिराग पासवान की पार्टी की बैठक रांची में होनी है. इस बैठक में प्रस्ताव पारित कराने की तैयारी है कि चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाये.
चिराग की महत्वाकांक्षा
बता दें कि चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा(रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 अगस्त को रांची में बुलायी है. झारखंड में चिराग पासवान की पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. वहां से कभी उऩकी पार्टी का कोई विधायक तक नहीं चुना गया है. लेकिन चिराग की असली रणनीति कुछ और है. लोजपा सूत्र इस बैठक के पीछे की पूरी कहानी बता रहे हैं.
मौके का फायदा उठाने की कोशिश में चिराग
लोजपा(रामविलास) के एक नेता ने बताया कि उनकी पार्टी मौके का फायदा उठाना चाहती है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अकेले बहुमत नहीं मिला है. लिहाजा नरेंद्र मोदी दबाव में हैं. चिराग इस मौके को भुनाना चाहते हैं. उन्हें लग रहा है कि बीजेपी अभी प्रेशऱ में आकर उनकी कई डिमांड को पूरा कर सकती है. रांची की बैठक का भी मकसद यही है.
जहां कोई जनाधार नहीं वहां 28 सीट की मांग
25 अगस्त से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) ने बड़ा ही दिलचस्प दावा किया है. चिराग की पार्टी ने कहा है कि झारखंड की 28 विधानसभा सीटों पर उसकी स्थिति मजबूत है औऱ वह उन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में लगी है. पिछले चुनावों के रिजल्ट को देखते हुए लोजपा(रामविलास) का दावा बेहद हास्यास्पद नजर आता है. झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव 2019 में हुआ था. उस चुनाव में लोजपा ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एक भी उम्मीदवार की जमानत तक नहीं बची थी. पार्टी के लगभग सारे प्रत्याशी 200 से 500 वोट पर सिमट गये थे.
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को 0.3 प्रतिशत वोट मिला था. उस चुनाव में कुल मिलाकर 88 पार्टियों ने चुनाव लड़ा था. उसमें सबसे खराब प्रदर्शन लोक जनशक्ति पार्टी का था. अब वही पार्टी कह रही है कि 28 सीटों पर उसका जनाधार है. जाहिर है मामला कुछ औऱ है. बीजेपी को कमजोर मान रहे चिराग पासवान को लग रहा है कि वे दबाव बनाकर झारखंड में एनडीए गठबंधन में एक-दो सीट ले सकते हैं.
बिहार के सीएम पद पर दावेदारी
लोजपा(रामविलास) के एक नेता ने फर्स्ट बिहार को ऑफ द रिकार्ड बताया कि 25 अगस्त की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में चिराग पासवान को बिहार का सीएम पद का दावेदार बनाने का प्रस्ताव पारित किया जायेगा. उनकी पार्टी मानती है कि बीजेपी के पास बिहार में सीएम पद का कोई सही दावेदार नहीं है और चिराग पासवान ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को टक्कर दे सकते हैं. लिहाजा बीजेपी ने जैसे किसी दौर में नीतीश कुमार को सीएम पद का दावेदार घोषित किया था वैसे ही 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान का नाम घोषित करे.
चिराग की प्रेशर पॉलिटिक्स
चिराग पासवान की प्रेशर पॉलिटिक्स को बीजेपी के नेता भी समझ रहे हैं. चिराग पासवान और उनकी पार्टी ने हालिया दिनों में आरक्षण से लेकर वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर ऐसे बयान दिये हैं जिससे बीजेपी को परेशानी हुई है. बीजेपी की ओर से चिराग को इशारों में समझाने की कोशिश भी हुई है. लेकिन उसका असर नहीं हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान की प्रेशर पॉलिटिक्स का बीजेपी कैसे जवाब देती है.