Aadhaar Update: अब लाइन में खड़े होने की नहीं है जरूरत, ऐसे होगा आधार अपडेट; जान लें नियम Purnea News: पूर्णिया में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों से की तोड़फोड़; गुस्साए लोगों ने किया बवाल BIHAR NEWS : तेज रफ़्तार का कहर ! बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौके पर एक की मौत Purnea News: पूर्णिया में पावर कट से बढ़ी परेशानी, लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा Purnea News: पूर्णिया में पावर कट से बढ़ी परेशानी, लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा Bihar Politics : मुकेश सहनी का अमित शाह और मोदी पर निशाना, पलायन और रोजगार पर उठाए सवाल, कहा - बिहार के युवकविहीन गांव पर नहीं खुल रहा मुहं Bihar News: घर बनाते वक्त करंट की चपेट में आए मजदूर, तीन की मौत; एक गंभीर रुप से घायल Bihar News: विधायकों की खरीद-फरोख्त केस में बड़ी कार्रवाई, EOU के सामने भागीरथी देवी और दिलीप राय ने दी पूरी जानकारी; बढ़ सकती है इनकी टेंशन Bihar News: पेट्रोल पंप मालिक की बूढ़ी गंडक नदी में मिला शव, परिवार ने जताई साजिश की आशंका Building Department : भवन निर्माण विभाग का टेंडर घोटाला, कटघरे में कई अधिकारी; डीएम ने जांच के दिए आदेश
03-Mar-2021 06:58 AM
PATNA : कोरोना काल के बाद ट्रेन से सफर करने वाले लोकल पैसेंजर के लिए एक अच्छी खबर है। यात्री सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे में अलग-अलग रेलखंडों पर 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक हर दिन किया जाएगा।
हालांकि कोरोना के कारण इन स्पेशल ट्रेन का किराया मेल और एक्सप्रेस के बराबर रखा गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक इन ट्रेनों के चलने से दूसरी ट्रेन पर बोझ कम होगा। त्यौहार के मौसम में नजदीक का सफर करने वाले लोग इन ट्रेनों का इस्तेमाल करने से राहत महसूस करेंगे।
5 मार्च से अगली सूचना तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर चलने वाली 11 जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की लिस्ट -
1. 05207/05208 दरभंगा-रक्सौल-दरभंगा: 05207 स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 10.45 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । जबकि 05208 रक्सौल से 04.40 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
2. 05209/05210 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल: 5209 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 16.40 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी । जबकि 05210 नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
3. 05213/05214 रक्सौल-सीतामढ़ी-रक्सौल: 05213 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 11.40 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । जबकि 05214 सीतामढ़ी से 15.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
4. 05219/05220 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा: 05219 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 16.10 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी । जबकि 05220 हरनगर से 05.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
5. 05222/05221 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर: 05222 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 18.10 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी । जबकि 05221 सहरसा से 10.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी ।
6. 05223/05224 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05224 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 06.20 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी । जबकि 05223 पूर्णिया जंक्शन से 11.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
7. 05225/05226 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05226 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 17.55 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 20.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी । जबकि 05225 पूर्णिया जंक्शन से 21.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
8. 05229/05230 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा: 05230 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 07.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी । जबकि 05229 बड़हरा कोठी से 17.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
9. 05237/05238 बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी: 05237 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बड़हरा कोठी से 13.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी । जबकि 05238 बनमंखी से 14.30 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी ।
10. 05239/05240 सहरसा-पूर्णिया-सहरसा: 05240 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहरसा से 02.05 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 04.45 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी । जबकि 05239 पूर्णिया जंक्शन से 06.00 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
11. 05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी-सोनपुर: 05241 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सोनपुर से 16.50 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 22.10 बजे पंचदेवरी पहुंचेगी । जबकि 05242 पैसेंजर स्पेशल पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 11.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।
इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वयं तथा सहयात्री के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 मानकों का अनुपालन आवश्यक है।