मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
30-Mar-2023 09:57 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: अवैध शराब के धंधे में संलिप्त सिपाही नागमणि को सस्पेंड किया गया है। उस पर महिला कॉन्स्टेबल से दुर्व्यवहार का भी आरोप है। रेल डीएसपी की रिपोर्ट पर रेल एसपी डॉ.कुमार आशीष ने यह कार्रवाई की। समस्तीपुर रेल थाने में तैनात पीटीसी जवान नागमणि पर यह कार्रवाई की गयी है। रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस बात की जानकारी दी है।
इस मामले की जांच रेल पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरपुर ने की है। रेल थाना समस्तीपुर में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु पु०नि० प्रकाश रंजन, प्रकाश कुमार मिश्रा, रंजन कुमार सिंह, सपना कुमारी और नन्दनी कुमारी से पूछताछ की गयी। इन लोगों ने बताया कि नागमणी कुमार बोलचाल में काफी रूठ है। कभी भी किसी कर्मी को बेइज्जत कर देते है, महिला कर्मियों के साथ भी इनका व्यवहार सही नहीं रहता है।
वह किसी भी महिला कर्मी के खिलाफ कुछ भी बोल देता है तथा महिलाओं के तरफ देखने का तरीका भी ठीक नही है। वह लड़ाकू प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। हालांकि जांच में पता चला कि महिला कर्मियो को अपने कमरे में रखने की बात सही नहीं है। थानाध्यक्ष के मेल से नागमणी कुमार एवं सिवाराम सिंह द्वारा अवैध शराब पकड़कर बेच देने की घटना को कभी देखे नहीं है।
जांच में यह पता चला कि नागमणी कुमार, रेल थाना समस्तीपुर का कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान अवैध शराब संबंधी कार्य में गतिविधि संदिग्ध पाया गया है। एवं महिला कर्मियों के साथ भी व्यवहार सही नहीं पाया जाना और किसी भी महिला कर्मी को कुछ भी बोल देना इनके संदिग्ध आचरण होने एक अच्छा पुलिस नही होने, उदण्डता से कार्य करने स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता एवं मनमाने ढंग से कार्य करने का परिचायक है। उक्त आरोप में नागमणी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस तरह के आचरण पुष्टि होने पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
MUZAFFARPUR: अवैध शराब के धंधे में संलिप्त सिपाही नागमणि को सस्पेंड किया गया है। उस पर महिला कॉन्स्टेबल से दुर्व्यवहार का भी आरोप है। रेल डीएसपी की रिपोर्ट पर रेल एसपी डॉ.कुमार आशीष ने यह कार्रवाई की। समस्तीपुर रेल थाने में तैनात पीटीसी जवान नागमणि पर यह कार्रवाई की गयी है। रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस बात की जानकारी दी है।
इस मामले की जांच रेल पुलिस उपाधीक्षक मुजफ्फरपुर ने की है। रेल थाना समस्तीपुर में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु पु०नि० प्रकाश रंजन, प्रकाश कुमार मिश्रा, रंजन कुमार सिंह, सपना कुमारी और नन्दनी कुमारी से पूछताछ की गयी। इन लोगों ने बताया कि नागमणी कुमार बोलचाल में काफी रूठ है। कभी भी किसी कर्मी को बेइज्जत कर देते है, महिला कर्मियों के साथ भी इनका व्यवहार सही नहीं रहता है।
वह किसी भी महिला कर्मी के खिलाफ कुछ भी बोल देता है तथा महिलाओं के तरफ देखने का तरीका भी ठीक नही है। वह लड़ाकू प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं। हालांकि जांच में पता चला कि महिला कर्मियो को अपने कमरे में रखने की बात सही नहीं है। थानाध्यक्ष के मेल से नागमणी कुमार एवं सिवाराम सिंह द्वारा अवैध शराब पकड़कर बेच देने की घटना को कभी देखे नहीं है।
जांच में यह पता चला कि नागमणी कुमार, रेल थाना समस्तीपुर का कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान अवैध शराब संबंधी कार्य में गतिविधि संदिग्ध पाया गया है। एवं महिला कर्मियों के साथ भी व्यवहार सही नहीं पाया जाना और किसी भी महिला कर्मी को कुछ भी बोल देना इनके संदिग्ध आचरण होने एक अच्छा पुलिस नही होने, उदण्डता से कार्य करने स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता एवं मनमाने ढंग से कार्य करने का परिचायक है। उक्त आरोप में नागमणी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इस तरह के आचरण पुष्टि होने पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।