Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग Bihar Crime News: रंगदारी की मांग को लेकर बदमाशों ने घरों पर की पत्थरबाजी, दहशत में इलाके के लोग बिहार के बड़े उद्योगपति अजय कुमार सिंह पर जानलेवा हमला, 50 से अधिक लोगों ने की गाड़ी में तोड़फोड़ बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, दो आरोपी पटना से गिरफ्तार बिहार की राजनीति के औरंगजेब हैं तेजस्वी यादव, RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले युवा चेतना के सुप्रीमो, कहा..अपने पिता को ही साईड कर दिया राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, कहा..अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश Bihar School News: बिहार के एक लाख स्कूलों को करना होगा यह बड़ा काम, लास्ट डेट नजदीक; शिक्षा विभाग ने सभी DEO को जारी किया निर्देश बिहार में हैरान कर देने वाली घटना: समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर मुंहबोली बुआ ने मौत के घाट उतारा, कई महिलाओं को भी बना चुकी है शिकार Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में दिखेंगे बिहार के 11 पंचायत जनप्रतिनिधि, पांच महिला मुखिया करेंगी नेतृत्व
18-Jul-2022 09:56 AM
DELHI : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की तरफ से वोटिंग की जा रही है, जबकि अलग-अलग विधानसभाओं में स्थानीय विधायक मतदान कर रहे हैं। बिहार से आने वाले आज केंद्रीय मंत्री और लोकसभा राज्यसभा के सांसद संसद भवन पहुंचे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिहार विधानसभा के 242 सदस्य अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें, राष्ट्रपति चुनाव में विधायक के अलावे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी वोटर होते हैं। बिहार में 40 लोकसभा और 16 राज्यसभा मिलाकर कुल 56 सांसद हैं। साथ ही यहां की विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है। फिलहाल आरजेडी के अनंत सिह अब विधायक नहीं है। लिहाजा कुल विधायकों की संख्या 242 ही है। राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है। इस तरह 242 के हिसाब से विधायकों के कुल वोट की वैल्यू 41866 है। वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के हर सांसदों के वोट की वैल्यू देश भर में 700 है। इस आधार पर बिहार के 56 सांसदों को जोड़ दें तो उनके वोट की कीमत 39200 है। अब अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो बिहार के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ विधायकों के वोटों की कीमत को जोड़ दिया जाए तो कुल वैल्यू 81066 जा पहुंचती है।
बिहार में एनडीए की तरफ से फिलहाल बीजेपी के पास 77 विधायक हैं, जिनके वोटों की कीमत 13321 है। लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 5 सांसदों को जोड़ने तो यह कुल वैल्यू 28721 जा पहुंचती है। वहीं जेडीयू के 45 विधायकों के वोटों की वैल्यू 7785 है जबकि लोकसभा के 16 और राज्यसभा के 5 सांसदों की वोट वैल्यू को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 22485 पर जा पहुंचता है। उधर आरजेडी के 79 विधायकों और पांच सांसदों के वोट वैल्यू की बात करें तो यह 17167 है। कांग्रेस के पास बिहार में 4687 वोट वैल्यू है और माले के पास 2076 है। इसी तरह अन्य दलों के पास भी अपनी अपनी वोट वैल्यू है। बिहार में भी एनडीए का पलड़ा भारी है।
DELHI : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की तरफ से वोटिंग की जा रही है, जबकि अलग-अलग विधानसभाओं में स्थानीय विधायक मतदान कर रहे हैं। बिहार से आने वाले आज केंद्रीय मंत्री और लोकसभा राज्यसभा के सांसद संसद भवन पहुंचे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बिहार विधानसभा के 242 सदस्य अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें, राष्ट्रपति चुनाव में विधायक के अलावे लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी वोटर होते हैं। बिहार में 40 लोकसभा और 16 राज्यसभा मिलाकर कुल 56 सांसद हैं। साथ ही यहां की विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है। फिलहाल आरजेडी के अनंत सिह अब विधायक नहीं है। लिहाजा कुल विधायकों की संख्या 242 ही है। राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के एक विधायक के वोट का मूल्य 173 है। इस तरह 242 के हिसाब से विधायकों के कुल वोट की वैल्यू 41866 है। वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के हर सांसदों के वोट की वैल्यू देश भर में 700 है। इस आधार पर बिहार के 56 सांसदों को जोड़ दें तो उनके वोट की कीमत 39200 है। अब अगर कुल आंकड़ों की बात करें तो बिहार के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ विधायकों के वोटों की कीमत को जोड़ दिया जाए तो कुल वैल्यू 81066 जा पहुंचती है।
बिहार में एनडीए की तरफ से फिलहाल बीजेपी के पास 77 विधायक हैं, जिनके वोटों की कीमत 13321 है। लोकसभा के 17 और राज्यसभा के 5 सांसदों को जोड़ने तो यह कुल वैल्यू 28721 जा पहुंचती है। वहीं जेडीयू के 45 विधायकों के वोटों की वैल्यू 7785 है जबकि लोकसभा के 16 और राज्यसभा के 5 सांसदों की वोट वैल्यू को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 22485 पर जा पहुंचता है। उधर आरजेडी के 79 विधायकों और पांच सांसदों के वोट वैल्यू की बात करें तो यह 17167 है। कांग्रेस के पास बिहार में 4687 वोट वैल्यू है और माले के पास 2076 है। इसी तरह अन्य दलों के पास भी अपनी अपनी वोट वैल्यू है। बिहार में भी एनडीए का पलड़ा भारी है।